Friday, November 15, 2024

Muzaffarnagar News: निर्वाल हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, पित की थैली के ऑपरेशन में काट दी बड़ी आंत, पत्नी बोली- मेरे पति को करने खाने से बेकार कर दिया

Muzaffarnagar News: जिले के निर्वाल हॉस्पिटल से सामने आई एक बड़ी लापरवाही ने स्वास्थ्य विभाग पर अनेक प्रकार के सवाल खड़े कर दिए हैं। यहाँ पित की थैली का ऑपरेशन कराने आए एक मरीज की बड़ी आंत काटकर टॉयलेट का रास्ता पेट से बनाकर छोड़ दिया। इस संबंध में पीडि़त मरीज ने मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: किसान नेता युद्धवीर दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, सभी टोल पर चक्का जाम के आदेश, क्या है पूरा मामला?

Muzaffarnagar News: निर्वाल हॉस्पिटल में पित की थैली का ऑपरेशन कराया

आपको बता दें, जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा भोंकरहेड़ी निवासी शमा परवीन पत्नि शमसुद्दीन ने मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी के नाम दिए शिकायती पत्र में यह स्पष्ट किया कि “उसके पति की पित की थैली में पथरी थी। जिसके ईलाज के लिए उन्होंने निर्वाल हॉस्पिटल में 15 सितंबर को पित की थैली का ऑपरेशन कराया था। उन्होंने आगे लिखा कि ऑपरेशन के दौरान मेरे पति की बड़ी आंत काट दी थी और कई ऑपरेशन करके मेरे पति को करने खाने से बेकार कर दिया है।”

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड के पीड़ित छात्र को 200 रुपये परिवहन खर्च, TISS मुंबई की टीम ने लिया जायजा…आगे हुआ ये?

निर्वाल हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

उन्होंने आगे बताया गया कि 2 महीने तक उन्हें विभिन्न कारणों का हवाला देकर टरकाया जा रहा था। अब कब्जे से बाहर कहकर कहीं और दिखाने को कह दिया। पीडि़त मरीज के अल्ट्रासाउंड वगैरह भी नहीं दिए गए। पीडि़त परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। निर्वाल हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए शिकायत की है।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...