Friday, April 4, 2025

Muzaffarnagar News: शहर वासियो के लिए बड़ी खुशखबरी, पालिका परिषद से स्वीकृत हुआ ये मार्ग, जाम से मिलेगी मुक्ति, जानें कहाँ से कहाँ तक बनेगी सड़क?

Muzaffarnagar News: शहर के हृदय स्थल शिव चौक के पास स्थित डाकघर से झाँसी की रानी के सामने प्रकाश चौक तक की सड़क को मंजूरी मिल गई है। यह शहर के मुख्य मार्गों में से एक है। वर्तमान में यह सड़क पूरी तरह से खराब है। कचहरी जाने वाले लोगों का 95 प्रतिशत इसी मार्ग का उपयोग करते हैं।

ये भी पढ़ें- UP News: रोने से परेशान दादा ने पोते को काट डाला, बचाने आई बहू की भी कर दी हत्या, क्या है पूरा मामला क्लिक कर पढ़ें?

Muzaffarnagar News: सड़क निर्माण के लिए 39 लाख 98 हजार 300 रुपये की मंजूरी

इस मार्ग से मौलाहेड़ी मार्केट, सदर बाजार, जिला परिषद मार्केट आदि मुख्य बाजार से जुड़े हुए हैं। इस सड़क का निर्माण होने से आम जनता को बहुत फायदा होगा। इस सड़क के लिए नगर पालिका परिषद ने 39 लाख 98 हजार 300 रुपये की मंजूरी दी है। शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Hapur News: सारे रिकार्ड तोड़ते हुए हापुड बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, मुजफ्फरनगर और मेरठ का स्थान क्या ?

Muzaffarnagar News: चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने क्या कहा?

इस संबंध में नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का कहना है कि शहर के मुख्य मार्गों पर उनका पूरा फोकस है। आम जनता को परेशानी न हो इसलिए सबसे पहले शहर के मुख्य मार्ग बनवाए जा रहे हैं। कोर्ट रोड भी इन्हीं में शामिल है।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...