Sunday, December 15, 2024

Muzaffarnagar Sex Racket: मुज़फ्फरनगर के इस गाँव में सेक्स रैकट का भंडाफोड़, संदिग्ध हालात में मिले 8 युवक-युवतियां

Muzaffarnagar Sex Racket: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले के एक गांव में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ कर कुछ युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। मामला जिले के ग्राम अलमासपुर का है, जहाँ पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर संदिग्ध हालात में मिले चार महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया और फिर उन्हें पुलिस स्टेशन ले आई।

यह भी पढ़ें- Ujjain Rape Case में आया नया मोड़, आरोपी भारत सोनी की पैरवी करने से बार संगठन का इंकार

सिफारिश में जुटें लोग (Muzaffarnagar Sex Racket)

इस मामले की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सिफारिश में जुट गए। जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर में देह व्यापार की सूचना मिलने पर सीओ नई मंडी हेमंत कुमार और एसडीएम सदर परमानंद झा ने नई मंडी थाना प्रभारी बबलू कुमार के साथ एक मकान पर मारा छापा, जहां पर कई लड़के और लड़कियां संदिग्ध हालत में मिली है। फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसपी संजीव सुमन के आदेश पर शातिरों की गिरफ्तारी के साथ-साथ अनैतिक धंधा करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। (Muzaffarnagar Sex Racket)

यह भी पढ़ें- वसुंधरा राजे: वसुंधरा राजे की 5 शक्तियों को नजरअंदाज किया तो बीजेपी को धरातल पर आने से कोई नहीं रोक सकता

हवस मिटाने आते थे जिस्म के खरीददार

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि यहाँ पिछले कई महीनों से सेक्स रैकेट का धंधा जोरो से चल रहा था। दूर दराज के इलाकों से सफेदपोश जिस्म के खरीददार अपनी हवस मिटाने यहां आते थे! इन लोगों की डिमांड पर हर उम्र की लड़किया और महिलाएं इन्हे मुहैया कराई जाती थी। पुलिस के इस खुलासे से एक बार फिर साबित हो गया है कि बड़े शहरों में ही नही अब ये उद्योग छोटे शहरों में भी अपने पैर पसार रहे हैं। जिला मुज़फ्फरनगर में अब से पहले भी इस तरह के सेक्स रैकेट पकड़े जा चुके हैं। (Muzaffarnagar Sex Racket)

देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...