मुजफ्फरनगर की ये बैंक देगी सबसे सस्ता लोन: डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुजफ्फरनगर की टीम ने लगातार मेहनत और समर्पण के साथ बैंक की योजनाओं को छोटे से लेकर बड़े किसानों तक पहुंचाने का कार्य किया है, जिसके परिणामस्वरूप मुजफ्फरनगर ने देश में तेरहवां स्थान प्राप्त किया है।
डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष, ठाकुर रामनाथ सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर का लक्ष्य 19040 सदस्य बनाने का था, और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने और उनकी टीम ने 43365 सदस्यों को बैंक के सदस्य बनाया। इसका मतलब है कि मुजफ्फरनगर ने अपने लक्ष्य को 227.76 प्रतिशत की उच्चतम उपलब्धि द्वारा पूरा किया। इस महत्वपूर्ण प्रयास के लिए डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन ने विशेष प्रशंसा की।
चेयरमैन ने कहा कि 9363 लघु एवं सीमांत, 65 बड़े कृषक, 8764 कुशल श्रमिक, 20961 अकुशल श्रमिक, 17 मत्स्यपालक तथा 4195 पशुपालक सदस्यों से 99.71 लाख रुपये की अंशपूंजी जमा करायी गयी। मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुजफ्फरनगर के जनपद शामली के लिए सदस्यता महा अभियान में 8400 का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष 22353 सदस्य बनाये गये। उन्होंने बताया कि शामली द्वारा भी दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति 266.11 प्रतिशत रहते हुये प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया गया।
यह भी पढ़ें- Physics Wallah: फिजिक्स वाला के टीचर पे बजी चप्पल, स्टूडेंट ने लाइव वीडियो में पीटा
मुजफ्फरनगर की ये बैंक देगी सबसे सस्ता लोन
उन्होंने बताया कि 7074 लघु एवं सीमांत, 25 बड़े कृषक, 3819 कुशल श्रमिक, 7562 अकुशल श्रमिक, 17 मत्स्यपालक तथा 3856 पशुपालक सदस्यों से 52.92 लाख रुपये की अंशपूजी जमा करायी गयी। उन्होंने बताया कि बी-पैक्स द्वारा कुल 65718 नये सदस्य बनाते हुये, 152.63 लाख रुपये की अशपूंजी जमा करायी गयी। जो सहकारिता के 96 वर्ष के इतिहास में सर्वोच्च है। उन्होंने बताया कि नये सदस्यों में से कृषक सदस्यों को समिति के माध्यम से 3.00 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा अकृषक सदस्यों में से कुशल और अकुशल मजदूरों को भी स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि की जाएगी और इसके अलावा सभी सदस्यों को समिति की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा पिछले छह महीनों में 137,224 किसानों को 768.72 करोड़ रुपए के फसली ऋण वितरित किए गए हैं, जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 70 करोड़ रुपए अधिक है।
योजना को किसानों तक पहुंचाने वाली टीम-
बैंक सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार, सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक, सहकारिता, जिला मुजफ्फरनगर, अशोक कुमार, सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक सहकारिता, जिला शामली, शिवम मलिक, उप महाप्रबंधक निरी. और संग्रह, नोडल अधिकारी (सदस्यता महाभियान) श्रीश वर्मा, उप-सभापति मुकेश कुमार जैन, बैंक के संचालक वीरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, राहुल, संजीव कुमार, राजू अहलावत, अनार सिंह, आशीष चौधरी, सुनीता देवी, निधि त्यागी, पंकज, बिजेन्द्र सिंह मलिक, और अमित कुमार
देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।