Sunday, December 15, 2024

Name Astrology: सौभाग्यशाली होती हैं इन नामों की लड़कियां, जानिए क्या है नाम ज्योतिष…

Name Astrology: हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व होता है। वहीं नाम ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का नामकर विशेष महत्व रखता है। व्यक्ति के नाम से ही उसके भविष्य से जुड़ी कई बातें जानी जा सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे अक्षर बताने जा रहे हैं। अगर आपके परिवार में भी किसी लड़की का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है तो ध्यान रखना वह बहुत ही सौभाग्यशाली है।

Name Astrology

हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र की बहुत सी विधाएं होती हैं, जिसके अनुसार किसी व्यक्ति की राशि, जन्म तिथि और नाम के आधार पर उसके भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में कई बातें पता लगाई जा सकती हैं। इसी प्रकार ज्योतिष शास्त्र की विधा ये भी है जिसको ‘नाम ज्योतिष’ कहा जाता है। नाम ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके गुण और दोष के बारे में संकेत देता है। लड़कियों के नाम का पहला अक्षर अगर ये है तो ये बेटियाँ अपने परिवार की तरक्की में चार चांद लगा सकती हैं।

A नाम की लड़कियां (Name Astrology)

नाम ज्योतिष के अनुसार A नाम की लड़कियां मेहनती होती हैं। यह अपनी लगन और मेहनत से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर लेती हैं। साथ ही अपने पूरे परिवार के लिए भी बहुत ही भाग्यशाली भी साबित होती हैं।

D नाम की लड़कियां (Name Astrology)

नाम ज्योतिष के अनुसार D नाम की लड़कियां भी अपने परिवार के लिए बहुत भाग्यशाली मानी जाती है। साथ ही यह भी माना गया है, कि इस नाम अक्षर की लड़कियां अपने जीवन में सफलता हासिल करने में कामयाव हो जाती हैं।

P नाम की लड़कियां (Name Astrology)

अंग्रेजी के अक्षर P को भी नाम ज्योतिष में बहुत शुभ माना गया है। नाम ज्योतिष के अनुसार इस नाम की लड़कियां अपने माता-पिता के लिए बहुत भाग्यशाली मानी जाती है। यह मेहनत से अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करती हैं।

यह भी पढ़ें-दशहरा कब है इस बार? नोट कर लीजिए ये तारीख, दशहरे के दिन इस पक्षी का दिखना है शुभ

C नाम की लड़कियां

ज्योतिष नाम के अनुसार जिन लड़कियों का नाम C अक्षर से शुरू होता है। ये लड़कियां जन्म से ही अपने परिवार के लिए भाग्यशाली साबित होती हैं। खासकर ये लड़कियां पिता के भाग्य में वृद्धि करती हैं।

 Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...