Saturday, December 14, 2024

Narendra Kashyap Son: मंत्री के बेटे पर हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Narendra Kashyap Son: ट्रैफिक पुलिस ने राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के बेटे (Narendra Kashyap Son) सिद्धार्थ कश्यप की स्कार्पियो का चालान काट दिया। चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने स्कार्पियो पर लगी ब्लैक फ़िल्म हटाकर ये कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें:RapidX For Hapur: गाजियाबाद से हापुड़ के बीच शुरू होगी मेट्रो…

यह है पूरा मामला

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 18 अक्टूबर की दोपहर 12:30 बजे टीआई द्वारा चेकिंग कराई जा रही थी। इसी दौरान मेरठ रोड पर एक ब्लैक कलर की स्कार्पियो आती देखी गई। जिस पर ब्लैक फ़िल्म लगी हुई थी और पुलिस ने कार को रोक लिया। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रूल्स वायलेशन के आरोप में स्कार्पियो कार का ढाई हजार रुपये का चालान काट दिया। जांच में पता चला कि यह कार सिद्धार्थ कश्यप के नाम पर है। जो कि यूपी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांग सशक्तिकरण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप की बेटा है।

चेकिंग कर रही थी पुलिस

जिस स्कॉर्पियो कार में बैठकर मंत्री का बेटा(Narendra Kashyap Son) सिद्धार्थ कश्यप जा रहा था, उस कार की कांच में ब्लैक फिल्म लगी थी जो कि नियमानुसार प्रतिबंधित है। हापुड़ ट्रैफिक द्वारा कार को रोककर काली फिल्म लगे होने से 2500 रुपये का चालान काटा। जिसकी चर्चा पूरे जिले में खूब हो रही है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...