Friday, December 13, 2024

Narendra Modi: दिव्‍यांगजनों के लिए सबसे बड़ी खबर, मोदी ने दी ये सौगात!

Narendra Modi: देश को आजादी मिलने के 76 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को परिवारजनों के नाम से संबोधित किया है और कुछ योजनाओं का भी जिक्र किया है। पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले महीने में ‘विश्‍वकर्मा जयन्‍ती’ पर विश्‍वकर्मा योजना लॉन्‍च की जाएगी।

Narendra Modi योजना का बजट 13-15 हजार करोड़ रुपये

पीएम मोदी ने कहा कि यह योजना परम्‍परागत कौशल्‍य वाले लोग अर्थात वह लोग जो औजार से और अपने हाथ से काम करने वाले वर्ग यानि जो कि ज्‍यादातर ओबीसी समुदाय से है। जैसे कि सुथार हों, सुनार हों, राजमिस्‍त्री हों, कपड़े धोने वाले काम करने वाले लोग हों, बाल काटने वाले भाई-बहन परिवार, ऐसे लोगों को एक नई ताकत देने का काम करेगी। इस योजना का आरंभ लगभग 13-15 हजार करोड़ रुपये के बजट से किया जाएगा।

Narendra Modi दिव्‍यांगजनों के लिए एक सुगम भारत का निर्माण

लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा कि हम दिव्‍यांगजनों के लिए एक सुगम भारत के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पैरालिंपिक में भी हिन्‍दुस्‍तान का तिरंगा झंडा लहराने के लिए दिव्‍यांगजनों को सामर्थ्‍यवान बना रहे हैं। जिसके लिए खिलाडि़यों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही हैं। अपने भाषण में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज भारत के पास डेमोग्राफी है, डेमोक्रेसी है, और डाइवर्सिटी है। उन्होंने कहा कि डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डाइवर्सिटी की ये त्रिवेणी भारत के हर सपने को साकार करने का सामर्थ्‍य रखती है।

क्या है विश्वकर्मा योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाली सितंबर में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देश में विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को शुरू करने का एलान किया है। इस योजना के जरिए देश के छोटे कामगारों और कारीगरों की आर्थिक मदद की जाएगी जिसके तहत उन्हें लोन से लेकर ट्रेनिंग, एडवांस टेक्नीक की जानकारी और स्किल से जुड़ी मदद भी दी जाएगी। इस स्कीम की मदद से छोटे कामगारों, कारीगरों, काश्तकारों को MSME से जुड़ने और उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा।

अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

www.twitter.com/BekhabarIN

https://www.bekhabar.in/live-suicide-%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a5%82%e0%a4%ac-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a4%be/

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...