National Children Award: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों की ऊर्जा, दृढ़ संकल्प, क्षमता, जोश और उत्साह की सराहना करने के लिए हर वर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) का आयोजन करता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के नामांकन की अंतिम तिथि इस वर्ष 15 सितंबर है।
राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (National Children Award)
मंत्रालय के अनुसार 18 वर्ष की आयु का कोई भारतीय नागरिक और भारत में निवास करने वाला बच्चा (आवेदन/नामांकन की प्राप्ति की अंतिम तिथि तक) इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है। आयु का निर्धारण आवेदन या नामांकन की प्राप्ति की अंतिम तिथि तक से मान्य होगा। पुरस्कार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर नामांकन जमा किया जा सकता है।
राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 15.09.2023 है।