Saturday, December 14, 2024

Netflix Hikes Price: यूजर्स को लगा 440 वोल्ट का झटका! कंपनी ने इतने रेट बढ़ाने का किया ऐलान

Netflix Hikes Price: एक बार फिर नेटफ्लिक्स अपने प्लान की कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही की आय रिपोर्ट शेयर की और स्ट्रीमिंग दिग्गज ने बड़ी घोषणा कर दी है कि कंपनी अपने रेट अब बढ़ाने वाली है। कंपनी ने अब बेसिक प्लान की कीमत $9.99 से बढ़ाकर $11.99 महीना और अपने प्रीमियम प्लान की कीमत $19.99 से बढ़ाकर $22.99 महीना कर दी है। राहत की बात ये है कि भारतीय यूजर्स पर अभी इस बढ़ोतरी का कोई असर नहीं होगा। साथ ही कंपनी ने नेटफ्लिक्स के ऐड सपोर्टेड प्लान और स्टैंडर्ड टियर प्लान की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- कंपनी ने घटाई ऐप्पल पैड की कीमत, अब बस खर्च करने होंगे इतने पैसे

इन देशों में महंगे हुए प्लान्स (Netflix Hikes Price)

नेटफ्लिक्स ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। वहीं यूके और फ्रांस में बेसिक और प्रीमियम प्लान की कीमतें भी कंपनी ने बढ़ा दी है, हालांकि ऐड सपोर्टेड प्लान और रेगुलर प्लान में कोई चेंज नहीं हुआ है।

2022 में बढ़ाई थी कीमतें (Netflix Hikes Price)

नेटफ्लिक्स की मानें तो कीमतों में बढ़ोतरी से कंपनी को अपनी कंटेंट लाइब्रेरी बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही क्रिएटर्स के साथ पार्टनरशिप करने, टीवी शो, फिल्मों और गेम में ज्यादा निवेश करने में काफी मदद मिलेगी। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने आखिरी बार जनवरी 2022 में प्लान की कीमतें बढ़ाई थीं।

ये भी पढ़ें- क्या आप iSIM के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो यहां डिटेल में समझिए

प्लान्स का भारत में क्या होगा असर? (Netflix Hikes Price)

देखा जाए तो नेटफ्लिक्स भारत में अभी अपने प्लान्स को सस्ता रखने की पूरी कोशिश कर रहा है, क्योंकि कंपनी भारत में लगातार अपने यूजर्स को बढ़ाने पर काम कर रही है। ऐसे में अगर कंपनी अपने प्लान्स में बढ़ोतरी करती है तो यूजर्स के ड्राप होने का खतरा काफी बढ़ जाएगा इसलिए कंपनी ने भारत को इस लिस्ट से बाहर रखा है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...