Sunday, December 15, 2024

NIA Raid In Uttrakhand: खालिस्तानी-गैंगस्टर्स गठजोड़ पर NIA की बड़ी कार्रवाई, 6 राज्यों में 51 जगहों पर छापेमारी

NIA Raid In Uttrakhand: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गैंगस्टर्स लारेंस, बंबीहा और डल्ला के जुर्म के साम्राज्य पर बड़ा प्रहार किया है। आतंकवादियों और खालिस्तान समर्थकों से इनके गठजोड़ के साक्ष्य मिलने पर एनआईए ने मंगलवार रात छह राज्यों में 51 स्थानों पर दबिश दी। एजेंसी की टीमें सुबह तक इनके अड्डों को खंगालती रहीं। यह टीमें अभी भी देश के दुश्मनों के इन ठिकानों पर मौजूद हैं।

एनआईए की इस कार्रवाई से गैंगस्टर टेरर नेटवर्क के स्थानीय गुर्गे भूमिगत हो गए हैं। यह छापे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में मारे गए हैं। एजेंसी को पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में छुपे गैंगस्टर्स के संबंध खालिस्तानी आतंकियों से होने के साक्ष्य मिले हैं।

Canada On Khalistan: भारत के एजेंट ने की खालिस्तानी नेता की हत्या- कनाडा सरकार

जारी है एनआईए की छापेमारी (NIA Raid In Uttrakhand)

बुधवार को भी एनआईए की एक टीम राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के सूरतगढ़ और राजियासर में छापेमारी कर रही है। सूरतगढ़ में एक छात्र नेता के आवास पर छापेमारी चल रही है। पंजाब के मोगा और भटिंडा तो उत्तराखंड के देहरादून और बाजपुर में भी छापेमारी जारी है। एनआईए ने 43 वांटेड की लिस्ट के जारी होने के कुछ दिन बाद ही ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई, पाकिस्तान और अन्य देशों में रहने वाले 19 भगोड़े खालिस्तानी आतंकवादियों की ये सूची जारी की। इनकी संपत्ति जब्त होने की कार्रवाई की जा रही है। (NIA Raid In Uttrakhand)

India-Canada Relations: क्या अब भारत-कनाडा के रिश्ते और बिगड़ सकते हैं ? यहाँ समझिए आसान भाषा में…

खालिस्तानी-गैंगस्टर्स गठजोड़ को मिल रही ISI से मदद

सूत्रों के अनुसार NIA को खालिस्तानी-ISI और गैंगस्टर्स के गठजोड़ की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। UAPA के तहत गिरफ्तार किए गए खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स से ऐसी जानकारी मिली है कि खालिस्तानी-गैंगस्टर्स गठजोड़ को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से मदद मिल रही है। इसके द्वारा आतंकियों की फंडिंग, हथियारों की सप्लाई और विदेशी धरती से भारत के खिलाफ गतिविधियां की जा रहीं हैं। (NIA Raid In Uttrakhand)

हमारे आधिकारिक WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए क्लिक करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...