निठारी कांड में आई बड़ी खबर: करीब 17 साल पहले देश और दुनिया को हिला देने वाले बहुचर्चित निठारी कांड के आरोपियों सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को सोमवार को बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोली और पंढेर को बरी करते हुए उनकी फांसी की सजा रद्द कर दी है।
यह भी पढ़ें- क्या था निठारी कांड ? रूह कांप जाएगी जिंदा नर पिसाचों की कहानी जानकार
मोनिंदर सिंह पंढेर की वकील मनीषा भंडारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हाईकोर्ट ने पंढेर को फांसी की सजा वाले दोनों मामलों में बाइज़त बरी कर दिया है। पंढेर के खिलाफ कुल 6 मामले थे, जिनमें से दो में फांसी की सजा सुनाई गई थी। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र कोली को भी हाईकोर्ट में दायर सभी अपीलों में बरी कर दिया गया है। (निठारी कांड)
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं