Sunday, December 15, 2024

‘मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, अपनी निंदा भी करता हूं’, अपने ‘अश्लील’ विवादित बयान पर बोले Nitish kumar

Nitish kumar apologise sex education statement: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में सेक्स शिक्षा को लेकर अपने भाषण में कहा कि मैंने तो महिलाओं की शिक्षा की बात की थी। हमने यूं ही ये बातें कह दी थीं, अगर कोई आहत हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं। इसके बाद सीएम नीतीश ने सदन में भी माफी मांगी है। बिहार सदन में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हैं। अगर मेरी किसी बात से तकलीफ हुई है तो अपने शब्द वापस लेता हूं। मैं अपनी खुद निंदा करता हूं। मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं बल्कि दुख भी प्रकट कर रहा हूं। वहीं विपक्ष के विधायक इस दौरान सदन में हंगामा किया।

ये भी पढ़ें- ‘पढ़ी लिखी लड़कियां अंदर नहीं होने देती हैं…’ बच्चे पैदा करने पर ये क्या बोल गए CM Nitish Video देखें

विधानसभा में Nitish kumar ने क्या कहा?

नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने कहा कि कल हमने सभी की सहमति से एक-एक निर्णय लिया है। हम सभी किस प्रकार से महिलाओं की शिक्षा को महत्वपूर्ण मानते हैं, यह इस पर निर्भर करेगा। यदि लड़की पढ़ी-लिखी है, तो जनसंख्या वृद्धि दर 2 फीसदी है। लड़कियां इतना ज्यादा पढ़ रही हैं तो हमने कोई बात कही है और अगर मेरे बातों से किसी को असुविधा हुई है, तो मैं उन्हें वापस लेता हूँ, मैं अपनी निंदा करता हूं। मैं खुद पर शर्म कर रहा हूं, दुख प्रकट कर रहा हूं। नीतीश ने आगे कहा, “इतना अच्छा काम किया है। कल आप सहमत थे, लेकिन आज आपको मेरे खिलाफ निर्देश दिए गए होंगे। आप चाहे जैसा करें, मैं आपकी इज़्ज़त करता हूँ। कानून का मामला है, सब ठीक हो जायेगा।” इससे पहले मीडिया एजेंसी ANI से बात करते हुए नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने कहा, अगर हमने कोई बात कही और इस पर इतनी निंदा हो रही है तो हम अपने शब्दों को वापस लेते हैं। हमने तो यूं ही कह दिया था। अगर मेरा बात कहना गलत था तो मैं अपनी बात वापस लेता हूं। अगर कोई मेरी निंदा करता रहता था तो मैं उनका अभिनंदन करता रहता हूं।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...