Sunday, December 15, 2024

Noida Drugs News: नोएडा पुलिस ने नामचीन यूनिवर्सिटी के छात्रों से पकड़ा ड्रग्स, 8 आरोपी गिरफ्तार

Noida Drugs News:- नोएडा: नोएडा पुलिस ने गुरुवार को एक ड्रग्स सप्लाई रैकेट को पकड़ा है, जो नामचीन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रहे छात्रों को ड्रग्स पहुंचाने का कारण बन रहा था। इस ऑपरेशन में आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें से कई तरह के ड्रग्स बरामद किए गए हैं।

Noida Drugs News

यूनिवर्सिटी में फैली ड्रग्स

पुलिस के अनुसार, इस रैकेट का पता लगाने के लिए कई महीनों तक की गई गहन जांच के बाद पकड़ा गया। रैकेट में शामिल लोगों ने यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ मिलकर हॉस्टल तक ड्रग्स पहुंचाने का बड़ा धंधा चला रखा था। Noida Drugs News

रोचक खबर- दिव्या भारती की मौ’त के बाद रखी गई थी फिल्म स्क्रीनिंग, पहला सीन आते ही टूट कर गिर पड़ी स्क्रीन, पूरे हाल में अंधेरा! क्या था वह रहस्यमयी किस्सा ?

सतर्क रहें, नई पीढ़ी को ड्रग्स के खिलाफ जागरूकी बढ़ाने की आवश्यकता

इस घड़ी में, हमें समाज के सभी वर्गों को सतर्क रहने की जरूरत है ताकि नई पीढ़ी को ड्रग्स के हानिकारक प्रभावों से बचाया जा सके। ड्रग्स लेने वाले छात्रों को बरबाद करने की इस चालाकी का पता लगाना और उन्हें सुरक्षित रखना समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। Noida Drugs News

बड़ी खबर- प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद Gungun Gupta ने उठाया ये कदम, फैंस हुए हैरान!

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...