Sunday, December 15, 2024

Nothing Service Centre: बस 2 घंटे में ठीक होगा नथिंग स्मार्टफोन, इस शहर में कंपनी ने खोला पहला सर्विस सेंटर

Nothing Service Centre: आईफोन, गूगल, वनप्लस के स्मार्टफोन्स को टक्कर देने वाली दिग्गज मोबाइल फोन निर्माता नथिंग भी भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पैठ बनाने की जुगत में है। कंपनी ने अपने ट्रांसपेरेंट फोन को पेश करने के साथ ही मार्केट में धमाल मचा दिया है। ग्राहकों से भी गूगल फोन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

कर्नाटक में खुला पहला Nothing Service Centre

इस बीच नथिंग ने अपने यूजर्स को और भी ज्यादा सुविधा पहुंचाने के लिए कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के इंदिरा नगर में पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर खोला गया है। इस सर्विस सेंटर की खास बात है कि ग्राहकों को सिर्फ 2 घंटे के अंदर प्रोडक्ट रिपेयर होकर मिल जाएगा यानि आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कंपनी की योजना है कि आने वाले दिनों में भारत के बाकी शहरों में 4 और ऑफिशियल सर्विस सेंटर खोले जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होने वाला है Vivo और OnePlus का स्मार्टफोन, देखें दोनों स्मार्टफोन के खास फीचर्स  

सुबह से शाम तक खुलेगा Nothing Service Centre

बता दें कि नथिंग का नया सर्विस सेंटर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ग्राहकों के लिए खुला रहेगा। हालांकि सिर्फ रविवार और सरकारी छुट्टी के दिन ये स्टोर बंद रहेगा। इस सर्विस सेंटर की सबसे बड़ी खास बात ये है कि ग्राहक यहां Arcade गेमिंग का भी मजा ले सकेंगे। स्पेस भी इतना है कि इस सर्विस सेंटर में एक साथ 20 लोग वेटिंग में रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें- शुरू हो गई है एप्पल की दिवाली सेल, इन प्रॉडक्टस पर मिल रहा 10 हजार रुपये तक डिस्काउंट

Nothing phone 2 (Nothing Service Centre)

स्मार्टफोन के स्पेस की बात करें तो 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। जिसमें 6.7 inch का Full HD+ Display, 50MP का रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नथिंग का ये नया डिवाइस 4700mAh बैटरी और क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 Processor से लैस आता है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...