Sunday, December 15, 2024

गन्ना भुगतान को लेकर 9 नवंबर को इस जिले में होगी बडी पंचायत…

गन्ना भुगतान: शामली के गन्ना समिति कार्यालय में सर्व खाप समन्वय किसान मंच द्वारा गन्ना भुगतान की मांग में धरना 25वें दिन तक जारी रहा। धरने कर रहे लोगों ने साफ किया कि वे किसी भी हालत में धरने से पीछे नहीं हटेंगे और गन्ना भुगतान होने तक लड़ाई जारी रहेगी। नौ नवंबर को गन्ना भुगतान और भुगतान की अवधि में बदलाव की मांग पर पंचायत की जाएगी।

यह भी पढ़ें-सबसे ज्यादा पैदा देने वाली गेहूँ की किस्म HI 1620 Wheat Variety

गन्ना समिति शामली में बृहस्पतिवार को 25वें दिन गन्ना भुगतान के लिए धरना जारी है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक पूर्ण भुगतान नहीं हो जाता और नये सत्र में 14वें दिन भुगतान की बात तय नहीं हो जाती तब तक कोई भी किसान शामली शुगर मिल को गन्ना नहीं देंगे।

बाबा संजय कालखंडे ने प्रशासन को चेतावनी दी कि किसी भी परिस्थिति में शामली शुगर मिल का इंडेंट जारी न किया जाए। ऐसा हुआ तो कोई भी किसान मिल को गन्ना नहीं देगा। उन्होंने नौ नवंबर को बड़ी पंचायत का एलान किया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत शामिल होंगे।

खेती किसानी के हर खबर आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… लेकिन उसके लिए आपको नीचे किसी एक पर क्लिक करना होगा

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...