Now Israel Attack: गाजा पट्टी में शनिवार को इजराइल ने ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक शुरू कर दी थी। इजराइली डिफेंस फोर्स ने गाजा पट्टी के आसपास रहने वाले नागरिकों को वहां से बाहर सुरक्षित निकाला है। आईडीएफ ने बताया है कि अब तक गाजा पर 426 बार से ज्यादा एयरस्ट्राइक की गई है, जिसमें से 10 ऐसे टावरों को तबाह किया गया है, जिनका इस्तेमाल हमास हमले की तैयारी के लिए कर रहा था। गाजा पट्टी के आसपास 10 हजार इजराइली सैनिक तैनात भी हैं, जिन्होंने पूरे इलाके को घेर लिए है।
यह भी पढ़ें- मुज़फ्फरनगर में सेब पर थूक लगाकर बेच रहा था दुकानदार, रेहपटा फिरने से बाल-बाल बचा!
देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।