Sunday, December 15, 2024

अब मेरठ से होकर गुजरेगी कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन, ये है ट्रेन का नया शेड्यूल और अन्य डिटेल

कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन: अब कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन यूपी के मेरठ से गुजरेगी। इस क्रम में पहली ट्रेन से 150 यात्री रवाना हो गए हैं। मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन दो बजकर 38 मिनट पर पहुंचेगी। जहां से आनंद विहार जाएगी।

पहली बार देवबंद, मेरठ होकर गुजरने वाली कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन का उद्घाटन केन्द्रीय रेल, मंत्री ने (वीडियो कान्फ्रैन्सिंग के जरिए) व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन से किया। कोटद्वार से शाम 5 बजकर 35 पर चलकर 6.20 पर नजीबाबाद स्टेशन पहुंची।

यह भी पढ़ें-Vande Bharat Train: बकरी कटने का बदला वंदेभारत ट्रेन पर पत्थर चलाकर लिया, पत्‍थरबाजों का कबूलनामा…

नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन का लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। 29 अक्टूबर से कोटद्वार- आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन संख्या 14090 डाउन का संचालन हर रोज किया जाएगा। नियमित संचालन के क्रम में कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनस के लिए ट्रेन संख्या 14090 डाउन रात्रि 10 बजे चलेगी। जो चलकर 10 बजकर 50 मिनट नजीबाबाद पहुंचेगी।

उक्त ट्रेन मौअज्जमपुर नारायण जंक्शन पर 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। लक्सर 11 बजकर 51 मिनट पर पहुंचेगी। रुड़की रात्रि 12 बसे 17 मिनट पर पहुंचेगी। टपरी एक बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। देवबंद एक बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन दो बजकर 38 मिनट पर पहुंचेगी। जहां से आनंदविहार जाएगी। पहली ट्रेन कोटद्वार से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। पहले दिन ट्रेन से 150 यात्री रवाना हुए। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इस मौके पर नई ट्रेन के संचालन के लिए केंद्रीय रेल मंत्री का आभार जताया। कहा कि देहरादून की तरह ही कोटद्वार से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए आग्रह किया जा रहा है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...