Nuclear Submarine: चीन की एक परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी अपने बनाए गए जाल में खुद फंसकर डूब गई है। इस घटना में 55 चीनी सैनिकों की मौके पर मौत हो गई है, जिसकी खबर इंडिया टुडे ने ‘द मिरर’ की रिपोर्ट के हवाले से दी है। यह खुफिया रिपोर्ट ब्रिटिश स्रोतों से आई है और यह घटना ‘येलो सी’ में घटी है। (Nuclear Submarine)
वही, चीन और ताइवान ने आधिकारिक तौर पर पनडुब्बी के डूबने के दावे को खारिज कर दिया है। साथ ही, इन्होंने इसके लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय मदद की अनुरोध को भी नकारा दिया है। लेकिन एक ब्रिटिश ख़ुफ़िया रिपोर्ट में बताया गया है कि PLA नौसेना की 093-417 पनडुब्बी ने 21 अगस्त को येलो सी में डूब जाने की घटना को झेला है। इस घटना में पनडुब्बी पर सवार सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- एशियन गेम्स में गोल्ड लाने वाली Parul Chaudhary के घरवालों ने जीत पर क्या कहा..देखिए
दुश्मनों को फंसाने के लिए बिछाया था जाल (Nuclear Submarine)
चीन की ये पनडुब्बी, जिस चेन और एंकर वाले जाल में फंसकर डूबी, वो ब्रिटेन और अमेरिका के जहाजों को फंसाने के लिए बिछाया गया था। एक रिपोर्ट में यह बताया गया कि शंघाई के शेडोंग इलाके के पास पनडुब्बी अपनी ही सेना के बिछाए जाल में फंस गई, जिसके कारण इसमें ऑक्सीजन की कमी हो गई। खुफिया रिपोर्ट में बताया गया कि जिन 55 लोगों की जान गई, उनमें 22 अधिकारी, 7 अधिकारी कैडेट्स, 9 छोटे अधिकारी और 7 नाविक शामिल थे। इस घटना में कैप्टन ज़ू योंग-पेंग की भी मौत हो गई। (Nuclear Submarine)
ऑक्सीजन की कमी से मारे गए सैनिक
रिपोर्ट में एक ख़ुफ़िया अधिकारी द्वारा बताया गया कि पनडुब्बी में सिस्टम की खराबी के कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। इसके परिणामस्वरूप, सैनिकों की जानें चली गईं। चीनी नौसेना ने दुश्मनी जहाजों को फंसाने के लिए जो जाल बिछाया था, वे खुद उसी जाल में फंस गए। इसके कारण, पनडुब्बी का सिस्टम फेल हो गया। पनडुब्बी की मरम्मत करने और सतह पर आने में लगभग 6 घंटे का समय लगा। (Nuclear Submarine)
ये भी पढ़ें- Oneplus Flipkart Sale: 16GB रैम वाले OnePlus फोन पर 10,000 रुपए की तगड़ी छूट
चीन के पास 6 प्रकार की-093 हमलावर पनडुब्बियां
चीन के पास 6 प्रकार की-093 हमलावर पनडुब्बियां हैं, जो परमाणु ऊर्जा से चलने वाली हैं। इन पनडुब्बियों की आवाज बाकी पनडुब्बियों के मुकाबले न के बराबर है और वे पिछले 15 सालों से चीन के नौसेना बेड़े का हिस्सा बने हुए हैं। सार्वजनिक रूप से चीन ने चीनी पनडुब्बी को किसी भी प्रकार के नुकसान पहुंचने की कोई पुष्टि नहीं की है। चीन और ताइवान पहले ही इन अटकलों को खारिज कर चुके हैं। हालांकि, ब्रिटेन की रिपोर्ट बहुत गोपनीय और रक्षा से जुड़ी जानकारियों पर आधारित है। इस रिपोर्ट के लीक होने के बाद यह खबर सामने आई है। (Nuclear Submarine)