Friday, April 4, 2025

Nushrratt Bharuccha: इजराइल में भारी बमबारी के बीच नुसरत को ढूंढ लाए भारतीय दूतावास, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई अभिनेत्री

Nushrratt Bharuccha: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। दोनों देशों के बीच शनिवार से ही युद्ध जारी है। इस समय जब से एक्ट्रेस को लेकर यह समाचार सामने आया है, उनके प्रशंसक नुसरत के सुरक्षित और स्वस्थ देश वापस आने की प्रार्थना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – Israel Attack: अब इजराइल ने किया हमला! 426 एयरस्ट्राइक, 10 हजार सैनिकों से पूरे इलाके को घेरा

इजरायल से भारत वापस आ रही Nushrratt Bharuccha

कुछ समय पहले आई खबर के अनुसार, भारतीय दूतावास ने नुसरत भरूचा को खोज निकाला है और वह अब इजरायल से भारत वापस आ रही हैं। नुसरत अब मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आ रही हैं।

https://x.com/ANI/status/1710947471487357349?s=20
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई नुसरत भरुचा (Video Source ANI)

इस वीडियो में नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) बहुत परेशान दिख रही हैं। उन्होंने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा, ‘मैं अभी बहुत परेशान हूं, मुझे घर पहुंचने दो।’ बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की फ्लाइट कनेक्टिंग थी और वे दुबई के रास्ते भारत पहुंची हैं।

देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...