Wednesday, November 13, 2024

OnePlus Free Display Repair 2023: फ्री में खराब फोन ठीक कर रहा है वन प्लस! जानें किन यूजर्स को मिलेगा फायदा

OnePlus Free Display Repair 2023: फोन खरीदने से पहले हम लोग तमाम चीजें देखने और समझने के बाद ही फोन खरीदते हैं, लेकिन अगर आपको महंगा फोन खरीदने के बाद भी समस्याओं का सामना करना पड़े तो झल्लाहट तो जरूर आएगी? वैसे आजकल फोन को एक बार खरीदने के बाद उसमें होने वाली दिक्कतों को ठीक करने के लिए ज्यादा खर्चा भी करना पड़ सकता है। हालांकि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने यूजर्स को फोन खराब होने पर उसे ठीक करने की गारंटी दे रहा है वो भी फ्री में।

वनप्लस दे रहा है गारंटी ( OnePlus Free Display Repair 2023 )

दरअसल वनप्लस लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी के तहत ( OnePlus Free Display Repair 2023 ) कंपनी अपने यूजर के फोन को फ्री में ठीक करने का काम कर रही है। यानि अगर आपके पास वनप्लस का फोन है और उसकी स्क्रीन खराब होती या डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन आ जाती है तो यूजर्स को फ्री डिस्प्ले रिपेयर कराने की सुविधा मिल रही है। हालांकि इसका फायदा हर वनप्लस यूजर को नहीं मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं कि किन यूजर्स को लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी के तहत फोन की स्क्रीन को फ्री में ठीक कराने का मौका मिल रहा है।

इन यूजर्स को मिलेगा OnePlus Free Display Repair 2023 का फायदा

दरअसल जब वनप्लस ने OxygenOS 13 स्टेबल अपडेट को जारी किया था तो उसके बाद से कई यूजर्स में नाराजगी देखने को मिली थी। फोन में ये अपडेट आने के बाद वनप्लस फोन के डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन्स दिखने की समस्या होने लगी थी। इसके बाद कई यूजर्स ने Twitter, Reddit और OnePlus कम्यूनिटी प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत की थी। ( OnePlus Free Display Repair 2023 )

वनप्लस के किन स्मार्टफोन में आ रही है परेशानी

वनप्लस 8
वनप्लस 8 प्रो
वनप्लस 8टी
वनप्लस 9
वनप्लस 9आर
इन सभी फोन में OxygenOS 13 स्टेबल अपडेट आने के बाद डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन आने की समस्या आई थी, जिसकी शिकायत के बाद कंपनी ने लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी का ऐलान किया है।

टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...