Thursday, April 24, 2025

पहलगाम के बदले पानी की चोट, भारत ने सिंधु जल संधि पर खींची लक्ष्मण रेखा

indus water

पहलगाम में आतंकी हमला: सितंबर 2016 में कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी और कहा था कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते. लेकिन वो बात अब सच होती दिखाई दे रही है. उस वक्त पाक पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने जवाब दिया था कि भारत द्वारा पानी रोकने की किसी भी कोशिश को पाकिस्तान द्वारा युद्ध की तरह लिया जा सकता है.

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पहलगाम

अब 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कारयतापूर्ण हमला किया, जिसमें 28 पर्यटकों की हत्या कर दी. इस कायराना हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को वॉटर स्ट्राइक जरिए जवाब दिया है. भारत सरकार ने सिंधु नदी समझौते को स्थगित करने का फैसला ले लिया. इसके बाद अब भारत सिंधु नदी समझौते के तहत तीन पश्चिमी नदियों यानी सिधु, झेलम और चिनाब को लेकर अपनी शर्तों को तोड़ दिया है जिसका असर सीधे पाकिस्तान में पानी की जरूरत पर पड़ेगा.

 

 

 

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...