Pakistan Currency: पाकिस्तान में बदहाल इकोनॉमी और महंगाई के साथ एक बड़ी खबर है कि अरबों रुपए की स्थानीय और विदेशी मुद्रा का बरामद किया गया है। ‘द डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी में एक प्लाजा के बेसमेंट में इतनी मुद्रा पाई गई है कि फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के अधिकारी चौंक गए हैं।
Pakistan Currency
इस रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस बेसमेंट में 13 डिजिटल लॉकर पाए गए हैं, जिन्हें 24 घंटे से खोलने की कोशिश अब तक असफल रही है। इसके अलावा, झेलम शहर में भी ऐसे ही बेसमेंट और लॉकर मिले हैं। माना जा रहा है कि इन लॉकर्स में विदेशी मुद्रा की मौजूदगी हो सकती है।
वर्तमान में पाकिस्तान के पास कुल 8 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार हैं, जिसमें से 3 अरब डॉलर IMF, 2 अरब डॉलर सऊदी अरब और 1-1 अरब डॉलर UAE और चीन से प्राप्त हुए हैं। जून में महंगाई दर करीब 40% थी, इसके बाद सरकार ने आंकड़े जारी करने से इंकार किया है।
अभी तक 40 करोड़ रुपए बरामद
‘डॉन टीवी’ के मुताबिक, रविवार शाम तक 40 करोड़ पाकिस्तानी रुपए बरामद किए गए थे। इसके बावजूद, FIA ने न केवल खुद कोई जानकारी दी, बल्कि मीडिया की एंट्री भी रोक दी। यहां पर सख्त सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं।
‘जियो टीवी’ की रिपोर्ट में कहा गया – अगर फॉरेन और लोकल करेंसी को मिला लिया जाए, तो कुल बरामद रकम अरबों रुपए में होगी। अब तक जिन 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके बारे में भी जानकारी नहीं दी जा रही है। इन लोगों से किसी सीक्रेट लोकेशन पर पूछताछ की जा रही है। झेलम शहर में भी इसी तरह का बेसमेंट या तहखाना मिला है, जिसे सील कर दिया गया है। यहां भी डिजिटल लॉकर्स मिले हैं।
कम हो गई है ब्रांडिड AC की कीमत, इस वजह से मिल रहा खूब सस्ता
FIA के सूत्रों के हवाले से, ‘जियो न्यूज’ ने कहा – अब तक एक भी लॉकर खोला नहीं जा सका है। इसकी वजह यह है कि इन बेहद मजबूत और स्टील से बने लॉकर्स के पासवर्ड, आरोपियों से सख्त पूछताछ के बाद भी हासिल नहीं हो सके हैं। हालांकि जल्द कामयाबी मिलने की उम्मीद है।
Google NEWS पर जुड़ें।