World Cup Final Match Ind Vs AUS: 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड कप का फाइनल (World Cup Final) मैच होने वाला है। इस रोमांचक महामुकाबले की उत्कृष्टता को देखने के लिए देशी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अहमदाबाद पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे।
इस मैच के लिए सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और डिप्टी प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स को भी न्योता भेजा गया है। आशा है कि इस महामुकाबले को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और उपप्रधानमंत्री भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखेंगे। हालांकि, इन दोनों के कन्फर्मेशन का इंतजार अभी बाकी है। ऑस्ट्रेलिया इस बार आठवीं बार फाइनल खेलने के लिए उतरेगी, जबकि भारतीय टीम इस विश्वकप में चौथी बार अपने कौशल को साझा करेगी।
World Cup Final: स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना जलवा दिखाया
जानकारी के लिए बता दें कि दो दिन पहले ही सेमाइफाइनल-1 के कड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से धूल चटाकर भारत ने फाइनल (World Cup Final) में अपना स्थान पक्का किया था। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ताबड़तोड़ चौके और छक्के लगाकर 397 रन बनाए थे। बाद में इस स्कोर के चेज करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर ढेर हो गई थी। इस मौके पर भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना जलवा दिखाया था।
उन्होंने 9.5 ओवर में 57 रन देकर न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटका दिए थे। भारत के फाइनल में पहुंचने के अगले ही दिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया था। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में कंगारू टीम ने 7 विकेट गंवाकर 47.2 ओवर में ही यह मैच जीत लिया था। हालांकि उसे यह मैच जीतने में पसीना आ गया, क्योंकि अफ्रीका ने 174 रनों पर ही उसके 6 विकेट चटका दिए थे।