Saturday, December 14, 2024

प्रेरणा चित्रभारती फिल्मोत्सव में भारत अधाना की फिल्म को मिला ये स्थान…

 

प्रेरणा चित्रभारती फिल्मोत्सव: प्रेरणा विमर्श-2023 द्वारा आयोजित प्रेरणा चित्र भारती का तीन दिवसीय फिल्मोत्सव सम्पन्न हुआ। जिसमें देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए 200 से अधिक फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद चयनित फिल्मों के विजेताओं के नाम की घोषणा की गई। विजेताओं की सूची में मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के छात्र और चर्चित यूट्यूबर भारत अधाना का नाम भी शामिल हुआ।

बता दें कि लव कुमार के निर्देशन में भारत अधाना ने नशा मुक्ति को लेकर सहारनपुर के एक गांव मिरगपुर पर आधारित फिल्म बनाई थी। जिसे इस फिल्म को फिल्मोत्सव में तीसरा स्थान मिला। इसके लिए फिल्म बनाने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया। वहीं रचनात्मक डॉक्यूमेंट्री निर्माण प्रतियोगिता में दून फिल्म स्कूल देहरादून के छात्र मुकेश कुमार को प्रथम पुरस्कार और  हिमालया विश्वविद्यालय के छात्र अनुराग वर्मा को द्वितीय मिला।

यह भी पढ़ें:  Longest bridge of Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल कौन-सा है…

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए प्रेरणा विमर्श-2023 के तीसरे दिन चार आयामों के दो सत्रों के साथ समापन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत को प्रेरणा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मुझे देश विरोधियों से लड़ने का ताकत देता है।

यह लिंक उन व्यक्तियों के लिए है, जो हमारे चैनल में पहले से नहीं जुड़े हुए हैं। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://whatsapp.com/channel/0029VaAeAJ4KbYMRp2sdo80J

 

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...