Sunday, December 15, 2024

Protection From Pollution: बढ़ते पॉल्यूशन से आंखों में जलन और पानी, ये सब्जियां दूर करेंगी परेशानी…

Protection From Pollution: सर्दी का मौसम शुरू होते ही हर साल पॉल्यूशन का स्तर बढ़ने लगता है। जिसका हमारी आंखों पर भी असर पड़ता है। बढ़ते प्रदूषण से आंखों में जलन, खुजली, आंखे लाल होना और आंखों में पानी आना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है

यह भी पढ़ें-अखबार में लिपटा खाना बन सकता है केंसर का कारण, ये जानकर कभी नहीं करेंगे ऐसी गलती…

Eye Protection From Pollution (Bekhabar.in) बढ़ते हुए प्रदूषण से आंखों में जलन, खुजली, आंखे लाल होना और आंखों में पानी आना आदि समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में आंखों की देखभाल करना बहुत जरूरी है। अगर आज भी पॉल्यूशन से परेशान (Protection From Pollution) तो ये सब्जियां देंगी आखों को आराम…

खीरे का करें इस्तेमाल

खीरे का इस्तेमाल करने के लिए खीरे के टुकड़े काट कर पानी में डाल दें। कुछ समय बाद इन्हें निकाल कर आंखों पर रख लें, इससे तुरंत आंखों की जलन कम होगी। आप खीरे का इस्तेमाल खाने में भी कर सकते हैं।

ऐसे कच्चे आलू का इस्तेमाल

आंखों की जलन से राहत पाने के लिए कच्चे आलू को छीलकर इसके गोल टुकड़े कर लें। फिर उन्हें आंखों पर रखकर दस मिनट के लिए लेट जाएं। कुछ दिनों तक रोजाना ऐसा करने से आंखों को ठंडक और आराम मिलता है।

एलोवेरा भी है आँखों के लिए लाभकारी

घर घर में पाए जाने वाला एलोवेरा भी आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। सब्जियों के अलावा औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा से भी आंखों के जलन से बहुत जल्द आराम मिलता है, दो चम्मच एलोवेरा जेल को एक कप ठंडे पानी में मिला लें फिर इसमें कॉटन डुबो कर उसे अपनी आंखों पर रखें। ऐसा करने से आपकी आंखों में जलन से राहत मिलेगी।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...