Friday, April 4, 2025

Railway News: पंजाब में किसान आन्दोलन समाप्त अब फिर रफ्तार पकड़ेंगी ट्रेन

Railway News: पंजाब में तीन दिन से चल रहे किसान और मजदूर संगठनों का रेल रोको आंदोलन शनिवार को समाप्त कर दिया गया। आज से यूपी से पंजाब और जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन फिर से सामान्य हो जाने की उम्मीद है। भारतीय रेलवे द्वारा शनिवार को कई ट्रेनों के पूर्ववत संचालन की सूचना भी जारी कर दी गई है।

बृहस्पतिवार से शनिवार तक तीन दिन किसान आंदोलन की बजह से रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आंदोलन के कारण पंजाब और जम्मू की ओर जाने वाली मुरादाबाद रेल मंडल की 29 ट्रेनें प्रभावित रहीं। 13006 पंजाब मेल, 14632-14631 अमृतसर-देहरादून, 15212 जननायक एक्सप्रेस, 14674 अमृतसर-जयनगर, 18238 अमृतसर-वाराणसी एक्सप्रेस, 13308 गंगासतलुज एक्सप्रेस, 12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी एक्सप्रेस को रेलवे ने निरस्त कर दिया था।

यह भी पढ़ें- UP Weather Update: यूपी से मॉनसून की विदाई! गिर रहा तापमान, जानें अपने जिले के मौसम का हाल…

इसके अलावा रेलवे द्वारा 12318 दुर्गियाना एक्सप्रेस, 15933 न्यूतिनसुकिया अमृतसर को आंशिक निरस्त करना पड़ा। शनिवार की शाम को किसान आंदोलन समाप्त हो गया। जिसके बाद रेलवे ने सभी ट्रेनों को पहले की तरह चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार से ट्रेनों का पूर्ववत संचालन शुरू होने के साथ सोमवार से मुरादाबाद व बरेली में यात्रियों की दिक्कतें कम होने लगेंगी।

Railway News: इन ट्रेनों के पूर्व की तरह संचालन की सूचना जारी

पंजाब के अमृतसर से 1 अक्तूबर को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन और जयनगर से 1 अक्तूबर को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन, बिहार के सहरसा से 1 अक्तूबर को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, पंजाब के जलंधर सिटी से 1 अक्तूबर को चलने वाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस, अमृतसर से 2 अक्तूबर को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस का संचालन पूर्ववत कर दिया गया है।

पंजाब में किसानो-मजदूरों का रेल रोको आंदोलन समाप्त हो गया है। मंडल की ट्रेनों का संचालन पूर्ववत किया जा रहा है। एक-दो दिन में यात्रियों की समस्या दूर हो जाएगी।- आरके सिंह, डीआरएम

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...