Friday, November 15, 2024

RapidX For Hapur: गाजियाबाद से हापुड़ के बीच शुरू होगी मेट्रो…

RapidX For Hapur: दिल्ली-NCR में रैपिडएक्स ट्रेन के लिए बनाए गए कारिडोर का विस्तार करने की तैयारी अब शुरू हो गई है। मेरठ वाले बहुत खुश हैं कि अब उनके शहर तक मेट्रो की लाइन बिछ गई है । जल ही वहां तक RapidX फर्राटा फरेगी। लेकिन इसी बीच अब हापुड़ वालों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है कि अब उनके शहर में भी RapidX भेजने की तैयारिया शुरू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें-हापुड़ में योगी: सीएम योगी ने दी 136 करोड़ की सौगात, पश्चिम में अनुसूचित जाति को साधा…

दिल्ली-एनसीआर में आबादी हर दिन बढ़ती जा रही है। जिससे यहां रहने वाले लोगों की जिंदगी काफी भाग-दौड़ भरी हो गई है। ऐसे में सड़कों पर वाहनों का आवागमन बढ़ने से यहां पर आए दिन लोगों को जाम की से जूझना पड़ता है। इसलिए मजबूरी में लोगों को मेट्रो और ट्रेनों का सहारा लेना पड़ता है।

NCR प्लानिंग बोर्ड यहां रहने वाले लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहा है। इसके लिए लोगों को यातायात के बेहतर संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। यहां के लोगों के लिए जहां एक्सप्रेस-वे और हाईवे बनाए गए हैं। इसके अलावा एनसीआर प्लानिंग बोर्ड रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) योजना को भी लाया गया है।

बनाए गए दो फेज

आरआरटीएस योजना दो फेज में चलाई गई। पहला फेज वर्ष 2001 से 2011 और दूसरा फेस 2011 से 2021 तैयार किया गया। अब दूसरे फेज में गाजियाबाद से मेरठ, गाजियाबाद से हापुड़ (RapidX For Hapur), गाजियाबाद से खुर्जा, शाहदरा से शामली, सोनीपत से पानीपत, गुरूग्राम से रेवाड़ी, बरार स्कवायर से दिल्ली कैंट और बल्लभगढ़ से पलवल शहर को इसमें शामिल किया गया है।

गाजियाबाद से मेरठ कारिडोर का युद्धस्तर पर चल रहा है काम

गाजियाबाद से मेरठ कारिडोर पर इन दिनों युद्धस्तर पर काम चल रहा है। जल्द ही पानीपत वाले रूट पर भी काम शुरू होगा। इन कारिडोर का काम पूरा होने के बाद जल्द ही अन्य रूटों पर भी काम शुरू कराने की योजना बनाई गई है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...