Friday, December 13, 2024

महिला आरक्षण पर RJD नेता Abdul Bari Siddiqui का विवादित बयान, कह डाली ये बात…

Abdul Bari Siddiqui: राष्ट्रीय जनता दल (RJD ) के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि लिपस्टिक और बॉब-कट हेयर स्टाइल वाली महिलाएं महिला आरक्षण विधेयक के नाम पर आगे आएंगी, जिसे संसद के विशेष सत्र के दौरान पारित किया गया था।

Gandhi Jayanti 2023: यूपी में रविवार को खुले रहेंगे स्कूल, सीएम योगी ने बताई ये वजह

अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण (Abdul Bari Siddiqui)

दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव Abdul Bari Siddiqui का यह बयान तब आया जब वह बिहार के मुजफ्फरपुर में राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जनजाति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट हेयरस्टाइल वाली आगे आएंगी।

उन्होंने कहा कि यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें। अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है। राजद नेता ने अपने समर्थकों को आगामी लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक टेलीविजन और सोशल मीडिया से दूर रहने की भी सलाह दी।

Jaipur Riots: जयपुर में भड़के दंगे का क्या कारण है ?

महिला आरक्षण बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी

अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) के द्वारा महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान से सियासत तेज हो गई है, बीजेपी आरजेडी पर लगातार हमलावर हो रही है। बता दें कि महिला आरक्षण बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी जरूर मिल गई है, लेकिन अभी भी इस मुद्दे पर आपत्तिजनक बयानों का दौर जारी है।

Bhopal Air Show: आसमान में गरजे वायु सेना के 65 लड़ाकू विमान, दिखाए हैरतअंगेज करतब…

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...