नेशनल हाइवे-9 पर चलने वाले लोगों को आजकल Route Diversion से बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। हापुड और अमरोहा जिले को गंगा नदी पर जोड़ने वाले पुल को बड़े वाहन के साथ पार करने की कुछ दिनों के लिए मनाही है। क्योंकि सावन के पवित्र माह का अंतिम सोमवार नजदीक है इसलिए Route Diversion के कारण लोगों को दिक्कत आ रही है।
HIGHLIGHTS
बता दें कि 28 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार है हिन्दू मान्यता और परम्परा के अनुसार शिवभक्त सावन के प्रत्येक सोमवार को ब्रजघाट गंगा जी से जल ले जाकर अपने यहां शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। इस यात्रा में कई दिन का समय लगता है इस दौरान ब्रजघाट में स्थानीय पुलिस प्रसासन अलर्ट होकर Route Diversion करने के साथ अनेक प्रकार की व्यवस्था बनाने में जुट गया है।
लाखों शिवभक्तों ने उठाई कांवड
सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए तीर्थनगरी ब्रजघाट से लगभग डेढ़ लाख शिवभक्तों ने गंगाजल उठाया और अपने शिवालयों के लिए रवाना हुए। आजकल पूरी गंगानगरी भगवामय हो रही है। मुरादाबाद,अमरोहा,बरेली,बदायूं,बिजनौर,सम्भल आदि जिलों के श्रद्धालु यहां से गंगाजल ले जाकर सावन के सोमवार को अपने अपने यहां शिवालयों पर जल चढ़ाते हैं। सावन के अंतिम सोमवार में यह संख्या बहुत अधिक हो जाती है।
खुफिया तंत्र भी तैनात
गंगानगरी में खुफिया तंत्र भी तैनात किया गया है। कावड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात रहने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही CCTV कैमरों की मदद से पुलिस पूरी गंगानगरी पर गहरी नजर बनाए हुए है।
यह रहेगी Route Diversion की व्यवस्था
दिल्ली, गाजियाबाद से अमरोहा, मुरादाबाद की तरफ को आने वाले भारी वाहन हापुड़ के सोना पेट्रोल पंप से मुड़कर Route Diversion के अनुसार बुलंदशहर की तरफ जाएंगे।
वहीं मेरठ और अन्य स्थानों से आने वाले वाहन गढ़ स्याना चौपला से बुलंदशहर की तरफ को भेजे जाएंगे। शनिवार को अमरोहा की तरफ सिर्फ छोटे वाहन ही निकल सकेंगे। इसके अलावा बताया गया कि रविवार की शाम से सोमवार की शाम छह बजे तक छोटे वाहनों का भी डायवर्जन रहेगा।
Route Diversion के बाद रस्ता भटके लोगों की मदद को आगे आए RSS कार्यकर्ता
बता दें कि ब्रजघाट होकर गजरौला या मुरादाबाद की तरफ जाने वाले लोग गंगा पुल से पहले ही पालवाड़ा,बहादुरगढ़ की तरफ निकल गए लेकिन आगे जाकर उन्हें रास्तों की सही जानकारी न होने कारण घंटों तक भटके रहे। यह देख स्थानीय संघ के कार्यकर्ताओं ने योजना बनाकर मुख्य मार्गों पर हाथों में रास्तों को इंगित करने वाले पोस्टर लेकर खड़े हुए और राहगीरों को रास्ते की सही जानकारी दी।