शामली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15 वीं किस्त शामिली जनपद में जारी की गई है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित योजना के तहत, शामली जनपद में लगभग 80 हजार किसानों को इस निधि का लाभ मिला है। इन किसानों के बैंक खातों में कुल 16 करोड़ रुपये की धनराशि जमा की गई है। बता दें शामली चीनी मिल के बॉयलर हाउस में हजारों किसानों का विशाल धरना लगभग 80 से जारी है। बकाया गन्ना भुगतान की मांग के संबंध में शामली के किसान धरना देने पर बैठे रहे और इसके चलते उन्होंने दिवाली का उत्सव नहीं मनाया। आने वाले दिनों में किसानों ने आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय किया है।
शामली में 1,32,735 किसान पंजीकृत
इसके बताया जा रहा है कि जनपद शामली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 1,32,735 किसान पंजीकृत हैं। इनमें से पहली किश्त में जो फरवरी 2019 में जारी हुई थी, उसके तहत 1,27,933 किसानों के खातों में 25 करोड़ 58 लाख से अधिक की धनराशि भेजी गई थी। उसके बाद प्रधानमंत्री निधि योजना के अंतर्गत किसानों ने अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने पर, इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या में धीरे-धीरे कमी हो रही है। हाल के दिनों में किसानों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने का काम किया गया है। नियमनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को लाभ प्राप्त करने के लिए उनके भूलेख अंकन, बैंक खाते की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी को अनिवार्य बनाया गया है। इस बार अब तक 80 हजार किसानों को ही 15 वीं किश्त का लाभ मिला है। इन किसानों के खातों में दो हजार रुपये के हिसाब से 16 करोड़ की धनराशि भेजी गई है।
ये भी पढ़ें- Shamli News: शामली सहित बदलेगी यूपी के इन 9 ऐतिहासिक धरोहरों की सूरत, सरकारी खजाने से खर्च होंगे 490 करोड
प्रथम किश्त से लेकर 14 वीं किश्त तक मिल चुकी तीन अरब 13 करोड़ की धनराशि
बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा हर किसान को प्रति चार महीने में दो हजार रुपये की मदद प्रदान की जाती है, जिससे वर्षभर में उन्हें कुल छह हजार रुपये मिलते हैं। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है। यह योजना दिसंबर 2018 में शुरू हुई थी और शामली जनपद में लाखों किसानों को इससे लाभ हुआ है। शामली जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किश्त फरवरी 2019 से लेकर चौदहवीं किश्त जुलाई 2023 तक तीन अरब 13 करोड़ पांच लाख 34 हजार रुपये की राशि को लाखों किसानों को पहुँचा दी गई है। यह सूचना उपकृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने दी है।