Friday, April 18, 2025

Sanchar Saathi: इस पोर्टल पर शिकायत करके कुछ ही घंटों में मिल जायेगा खोया हुआ मोबाईल…

Sanchar Saathi: भीड़भाड़ के बीच जेब में रखा मोबाइल कहीं चोरी हो सकता है या ​कहीं पर गिर भी सकता है। लेकिन आम मोबाइल खो जाए तो जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है। इसके लिए संचार साथी पोर्टल पर आपके खोए हुए मोबाईल को खोजने में मदद करेगा। मोबाईल चोरी होने के बाद आपको Sanchar Saathi पोर्टल पर Online रजिस्ट्रेशन करके तुरंत ही मोबाईल को ब्लॉक किया जा सकता है और साथ ही खोए हुए मोबाईल की ट्रैकिंग भी की जा सकती है। यह पूरी सुविधा सरकार की तरफ से दी जा रही है।

साइबर दोस्त की तरफ से मोबाइल फोन के गुम होने पर संचार साथी पोर्टल पर सूचना देने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साइबर मामलों के विशेषज्ञ ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से गायब मोबाईल को ब्लॉक करने और उसे ट्रैक करके ढूंढने में आसानी होती है।

यह भी पढ़ें-Kya Hai DCA System: क्‍या है DCA सिस्‍टम, जो आपको फर्जी कॉल और मैसेज से दिलाएगा छुटकारा?

भीड़भाड़ भरे इलाकों में अक्सर लोगों के फोन गुम हो जाते हैं। कभी राह चलते बात करने के दौरान झपटमारी की घटना भी सामने आती हैं। चोरी हो जाने पर मोबाइल फोन के दुरुपयोग की चिंता ज्यादा रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के साइबर दोस्त की ओर से सोशल मीडिया के जरिए आमजन को संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi) की सेवाओं का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट sancharsaathi.gov.in पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा है।

Sanchar Saathi पर क्‍या बोले विशेषज्ञ

साइबर क्राइम एक्‍सपर्ट उपेन्‍द्र सिंह के जानकारी दी है कि अब संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi) के जरिए खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक किया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति किसी के नाम पर दूसरा कोई सिमकार्ड चला रहा है तो उसकी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। यह पोर्टल आमजन के लिए बहुत ही उपयोगी है।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...