Shamli News Hindi: शामली, उत्तर प्रदेश: Stubble burning cases are being monitored through satellite. शासन के निर्देशानुसार, जिले में पराली जलाने वाले कई किसानों से जुर्माना वसूला गया है। पराली जलाने के मामलों की सेटेलाइट से निगरानी की जा रही है।
Shamli News Hindi
जिले में पराली जलाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सेटेलाइट के माध्यम से कृषि विभाग को छह स्थानों पर आग लगने के मामलों की सूचना मिली थी। जिनमें से तीन जगह पर पराली जलाने के मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि एक स्थान पर कूड़ा जलाया गया था। बाकी स्थानों पर पुष्टि नहीं हो सकी है। (Shamli News Hindi)
बड़ी खबर- किन्नरों के गुट में जमकर लठ बजा, फाड़े एक दूसरे के कपड़े, वीडियो हुई वायरल
उप जिला कृषि निदेशक ने बताया कि पराली जलाने वालों से पांच हजार का जुर्माना वसूला गया है। किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की गई है। अब तक जिले में सेटेलाइट के माध्यम से 15 सूचनाएं मिल चुकी हैं। (Shamli News Hindi)
वीडियो यहाँ देखें-
https://www.facebook.com/BekhabarDotIN/videos/1080240949657298