Satellite Smartphone: आप लोगो ने सैन्य बल या पुलिस बल के पास फोन जैसा उपकरण जरूर देखा होगा जिसमें में से हमेशा कुछ आवाज आती रहती है और वें उसका उपयोग आपस में बात करने के लिए करते हैं। आपके मन में यह सवाल जरूर उठा होगा कि यह क्या है और यह कैसे कार्य करता है। हम आपको बताते हैं, सेना के जवानों या पुलिस वालों के पास फोन जैसा उपकरण होता है वह सैटेलाइट फोन होता है। आप सभी ने सैटेलाइट फोन के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन शायद आप में से कोई ऐसा शख्स होगा जिसने कभी भी सैटेलाइट फोन इस्तेमाल किया होगा।
खबर में आगे पढ़ें
सैटेलाइट फोन क्या होता है?
दरअसल सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल आप बिना नेटवर्क के भी कर सकते हैं और इनसे बातचीत की जा सकती है। ज्यादातर मामलों में सैटेलाइट फोन को ऐसी जगहों में इस्तेमाल किया जाता है जहां नेटवर्क नहीं आता है, जैसे पहाड़ियों पर, समुद्री इलाकों और ज्यादा बर्फीले दूरदराज के इलाकों पर, इतना ही नहीं इनका इस्तेमाल करने की परमिशन फोर्सेज को ही दी जाती है जिससे इनका गलत इस्तेमाल ना किया जा सके। हालांकि अब आम आदमी के लिए भी ऐसा फोन मार्केट में उतार दिया गया है जो नॉर्मल फोन की तरह दिखता है लेकिन असल में ये सैटेलाइट फोन है। ( Satellite Smartphone )
Satellite Smartphone Huawei Mate 60 Pro
जिस फोन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो Huawei Mate 60 Pro है, ये असल में एक सैटेलाइट स्मार्टफोन है जिसे बेहद ही दमदार तरीके से बिना नेटवर्क के भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ( Satellite Smartphone )
कीमत कर देगी हैरान
अगर आप इसकी कीमत जानना चाहते हैं तो बता दें कि ये भारतीय मुद्रा के हिसाब से तकरीबन 80,000 रुपये है, ये फोन कीमत के मामले में आईफोन को टक्कर देता है लेकिन इसकी कीमत आईफोन 14 मॉडल से ज्यादा करीब है। आपको बता दें कि Huawei Mate 60 Pro में आपको सैटेलाइट कॉलिंग की खासियत मिल जाती है जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से बिना नेटवर्क के भी बातचीत कर सकते हैं। ( Satellite Smartphone )
5G प्रोसेसर और सिस्टम-ऑन-चिप (SoC)
आपको बता दें, यह HUAWEI Mate 60 Pro स्मार्टफोन 5G प्रोसेसर और सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) के साथ आता है, जिसे किरिन 9000s कहा जाता है। यह फोन चीन में तैयार किया गया है। ये फोन ऐसे लोगों के बड़े काम आ सकता है जो लगातार ट्रिप पर रहते हैं और दूर-दराज के इलाकों में भ्रमण करते हैं। इसमें नेटवर्क की समस्या नहीं रहती है इस वजह से आपको कॉलिंग में दिक्कत नहीं आती है।
रिसीव क्षमता अधिकतम 3 से 4 किलोमीटर
जो फोन अपने सिग्नल को आसमान में उपस्थित सैटेलाइट तक भेजता है और सैटेलाइट से आने वाले सिग्नल को रिसीव कर लेता है उसे सैटेलाइट फोन कहते है। जबकी आम फोन में सिग्नल को भेजने तथा रिसीव करने के लिए टॉवर का उपयोग किया जाता है और एक टॉवर की सिग्नल को भेजने तथा रिसीव करने की क्षमता अधिकतम 3 से 4 किलोमीटर होती है।