बहादुरगढ़: कहा जाता है नर सेवा नारायण सेवा यानी कि किसी जीव की सेवा ही भगवान की सेवा होती है ऐसा ही कार्य गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के बहादुरगढ़ में युवाओं की एक रेस्क्यू टोली सेवा के माध्यम से कर रही है।
बता दें सामाजिक तौर पर सक्रिय युवाओं की ये टोली अपने और आसपास के गांवों में सक्रिय रहती है जरूरत पड़ने पर सामाजिक कार्यों और सेवा के लिए ये तत्पर होते हैं बहादुरगढ़ निवासी सुभम चौहान ने बताया कि उन्हें को सूचना मिली थी कि डहरा कुटी मार्ग के पास एक कुए में कई दिन से एक सांड पड़ा हुआ है। तो उन्होंने कुछ युवाओं को साथ लेकर रात में ही गहरे कुएं में उतरकर और रस्सी के माध्यम कड़ी मशक्कत करके सांड को बाहर निकाला।
पिछले 3 दिनों से गहरे कुएं में पडे सांड को बाहर निकाला तो उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी अचानक कुएं में गिरने से उसके शरीर में चोट भी आयी है। इसलिए उसका उपचार भी किया गया।
इस दौरान संजय चौहान, गौरव लोधी, भूदेव लोधी, दीपक चौहान, सोनू लोधी, अमन राणा, तनिष्क सैनी, नितिन लोधी, सेहल, राजीव लोधी सेहल, कोमल लोधी सेहल, आदि गोसेवकों को लेकर नंदी महाराज को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला।
बहादुरगढ़ में एक सप्ताह में बचाई 3 गौवंश की जान
आजकल जंगल में निराश्रित गौवंश की संख्या अधिक होने के कारण उनके गहरे गड्ढे या कुए में गिरने की घटना भी अधिक हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में ये लोग 3 की जान बचा चुके हैं। सूचना मिलने पर ये लोग अपनी पूरी टोली के साथ मौके पर पहुंच जाते हैं।
यह भी पढ़ें-Garh Mela: इतने करोड़ में छूटेगा गढ़ मेले का ठेका…
Google NEWS पर जुड़ें