Sunday, December 15, 2024

SC Decision On Manish Sisodia Today: शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को बेल या जेल?

SC Decision On Manish Sisodia Today: दिल्ली के शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने नई नीति लागू करवा दी। इसके लिए सिसोदिया ने कैबिनेट से मंजूरी तक नहीं ली थी। इस नई शराब बिक्री नीति से दिल्ली सरकार के खजाने को बड़ा नुकसान पहुंचा। वहीं, निजी शराब विक्रेताओं को फायदा हुआ। इस पर, सिसोदिया का दावा है कि कोई घोटाला नहीं किया गया है। आज इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा जिसको लेकर राजनीतिक हलचल और भी तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें-2024 में राहुल या मोदी ? CCSU मेरठ में राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों के साथ ग्राउन्ड रिपोर्ट। CCSU Meerut Ground Report

SC Decision On Manish Sisodia Today ( Bekhabar.in) बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास आबकारी विभाग का जिम्मा भी था। सीबीआई को दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर VK सक्सेना ने शराब घोटाले की जांच सौंपी थी। जांच के दौरान मनीष सिसोदिया के घर पर छापा भी मारा गया। मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर भी खंगाले गए थे। मनीष सिसोदिया और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) लगातार कहते रहे हैं कि जांच एजेंसी को शराब घोटाले से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला है।

इसके बाद भी सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। वहीं, इस मामले में 2 आरोपी सरकारी गवाह बन गए। उनकी गवाही को आधार बनाकर ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी है। सिसोदिया के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इन सरकारी गवाहों ने कई बार जांच एजेंसी के सामने बयान दिए और ये बयान अलग-अलग थे। इसी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से जानना चाहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ उसके पास क्या सबूत हैं।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...