X Subscription Plans: एक्स प्रीमियम लेने से पहले देख लें Price List

X Subscription Plans

X Subscription Plans: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में दो नए प्लान पेश किए हैं जिसमें एक वार्षिक और मासिक प्लान पेश किए हैं। आईओएस, वेब और एंड्रॉइड पर इन सभी प्लान्स की कीमत अलग-अलग है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर यूजर्स के लिए बेसिक से लेकर प्रीमियम प्लस प्लान मौजूद हैं। एक्स प्रीमियम एक पेड़ सब्सक्रिप्शन है जो यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक्स्ट्रा सर्विस देता है।

एक्स प्रीमियम बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम+ तीन लेवल पर मिल रही है। अगर आप हाल-फिलहाल में एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन (X Subscription Plans) लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख इस खबर को पढ़ने के बाद आपको काफी मदद मिल सकती है।

ये भी पढ़ें-Reliance Jio का बड़ा फैसला, करोड़ों यूजर्स के लिए गुड न्यूज

X Subscription Plans

आपको बता दें कि एक्स के नए बेसिक और प्रीमियम+ प्लान यूजर्स की जरूरतों और बजट को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए हैं। दोनों ही प्लान एक्स के शानदार फीचर्स ऑफर करते हैं, लेकिन इसके प्रीमियम+ प्लान एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ मिलता है, जैसे लार्जेस्ट रिप्लाई बूस्ट, undo सेंड ट्वीट्स और कुछ स्पेशल फीचर्स भी मिलते हैं। भारत में बेसिक प्लान 244 रुपये प्रति माह से शुरू होता है।

अगर आप सालाना प्लान सब्सक्राइब करते हैं तो उन्हें इसके लिए 2,590 रुपये चुकाने होंगे। एक्स के प्रीमियम+ प्लान की कीमत 1,300 रुपये मासिक और सालाना के लिए एक बार में 13,600 रुपये का प्लान भी ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एक्स के नए प्लान फिलहाल वेब पर मिल रहे हैं। जबकि इसके मौजूदा प्रीमियम प्लान की कीमत 650 रुपये मासिक है।

ये ही पूरी लिस्ट

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *