Saturday, December 14, 2024

Virat Kohli मेरी पहली पसंद, दिन-रात उसे देखती रहती हूं…World Cup में जीत पर बोलीं सीमा हैदर

Virat Kohli: प्रेमी को पाने के लिए पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर ने अब विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीमा हैदर ने कहा है कि अगर सचिन उनकी जिंदगी हैं तो विराट कोहली उनकी पसंद हैं। सीमा हैदर ने कहा कि उन्हें विराट कोहली से मिलने का इंतजार है। वहीं उसके पति सचिन ने कहा कि वो खुद भी कोहली के फैन हैं।

अपनी प्रेम कहानी के साथ सीमा हैदर ने हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक में चर्चा में आई थीं। नेपाल के माध्यम से भारत आई और अब सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी और अब पति सचिन मीणा के साथ एक नए घर में रह रही हैं। इस बीच अब सीमा हैदर ने अपने दिल की बात कही और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया है।

ये भी पढ़ें- India World Cup 2023: शाहिद अफरीदी ने इस टीम को बताया World Cup जीतने का दावेदार!

कमरे में Virat Kohli को दिन-रात देखती रहती हूँ

सीमा हैदर (Seema Haider) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अब नया घर बनने के बाद उन्हें खास मेहमान का इंतजार है। सीमा हैदर ने इसको लेकर बताया कि वो विराट कोहली को बेहद पसंद करती हैं और उनकी तस्वीर अपने कमरे में रखती है। उनसे मिलने का उन्हें इंतजार है। जब सीमा से इंटरव्यू किया गया कि आप कमरे में विराट कोहली (Virat Kohli) को दिन-रात देखती रहती हैं, तो क्या सचिन को इससे जलन होती है?

सीमा हैदर ने इस पर जवाब दिया कि सचिन उनकी जिंदगी हैं, जबकि विराट कोहली को वो पसंद करती हैं। सीमा हैदर ने इस दौरान एक खास कॉफी मग भी दिखाई, जिस पर विराट कोहली की तस्वीर बनी हुई थी। सीमा हैदर ने कहा कि यह सिर्फ वह ही नहीं, बल्कि उनके पति सचिन मीणा भी विराट कोहली को पसंद करते हैं। सचिन से जब क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे खुद भी विराट कोहली के प्रशंसक हैं, इसलिए अगर उनकी पत्नी विराट को पसंद करती हैं, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...