Seema Haider:नोएडा निवासी सचिन के प्रेम में पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर ने रक्षाबंधन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, व साथ ही संघ प्रमुख मोहन भागवत को राखी भेजी है। और साथ ही सीमा ने जय श्री राम और भारत जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
Table of Contents
नया विडिओ जारी
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत को राखी भेजने के लिए पैकिंग करती दिख रही हैं। इस वीडियो को देखकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। लोगों का कहना है कि पीएम को बहन ने तो राखी भेजी है, क्या उसे पीएम भाई से तोहफा मिलेगा। दरअसल, सीमा हैदर लगातार विवादों में घिरी रहती है। उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़े होने का आरोप लगता है। इसको लेकर जांच एजेंसियों की जांच लगातार चल रही है।
शुरू से ही विवादों में घिरी रही है Seema Haider
पाकिस्तानी महिला Seema Haider शुरू से ही विवादों में घिरी रही है अब उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राखी भेजकर एक नया मुद्दा गर्म कर दिया है। इस बार देश भर में रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां शुरू हो गईं। वहीं, पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भी रक्षाबंधन मनाने की तैयारी कर रही है।
भारत में आकर सीमा हैदर पहली बार यह त्योहार मनायेगी और पहली बार में ही सीमा ने अनोखे ढंग से रक्षाबंधन मनाने के संकेत दे दिए हैं और देश के प्रधानमंत्री समेत कई मंत्री व नेताओं को राखी भेजी दी हैं। और साथ ही इसकी शुरुआत जय श्री राम और भारत जिंदाबाद के नारे लगाकर की है।
वैसे तो सीमा और सचिन की लव स्टोरी के बारे में हर कोई जनता है। जब से सीमा हैदर सचिन के साथ भारत आई है, तभी से वह आए दिन चर्चा में बनी रहती है। यहां तक कि उसके ऊपर फिल्म तक बनाई जा रही है। हाल ही में सीमा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सीमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख को राखी भेजने की बात कह रही है। हाल ही में Seema Haider ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटे बच्चे की तस्वीर पोस्ट भी की थी। जिसमें यह कहा गया था कि वह मौसी बन गई हैं।
हरियाली तीज पर हिन्दू रंग में में दिखी Seema Haider
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई Seema Haider का फोकस इन दिनों खुद को हिन्दुत्व के रंग में रंगा हुआ दिखाने पर है। वह अब हर दिन नया कारनामा दिखाती है जिससे वह चर्चाओं में बनी रहती है सीमा के द्वारा पोस्ट किए गए हर वीडियो में माथे पर सिंदूर और बिंदी जरूर नजर आती है।
इसके अलावा उसे तुलसी की पूजा करते हुए भी देखा जा चुका है। तीज के अवसर पर भी सीमा ने हिंदू महिलाओं की तरह हरे रंग की साड़ी पहनी थी और पूजा भी की थी। और साथ ही अपने पति सचिन की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था। सीमा ने पूजा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है।
Seema Haider को हरियाली तीज पर देखकर किसी को भी ऐसा नहीं लगा कि हिन्दू धर्म उसके लिए नया है उसने वो सभी कार्य पूरे ढंग से किए जो एक शादीशुदा हिन्दू महिला करती है। जैसे हरे रंग की साड़ी पहकर सोलह श्रृंगार करना। सीमा ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं और खुशहाली की कामना की। साथ ही जय श्रीराम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। सीमा हैदर ने हरियाली तीज को अपना पहला त्योहार बताया है।