Friday, April 11, 2025

शामली: हिन्दू परिवार को मुस्लिम बनाने का प्रयास, मौलाना समेत 8 हिरासत में…

शामली: पश्चिम यूपी के शामली जिले में थाना भवन क्षेत्र में पुलिस ने एक शिकायत पर एक मौलाना समेत 8 को हिरासत में लिया है। इनमें एक जिहादी मौलाना एक ही परिवार के 6 सदस्य, और एक महिला शामिल है। इन पर आरोप है कि मौलाना और महिला द्वारा झांसे में लेकर दलित परिवार के 6 सदस्यों को इस्लाम कबूल करवाया गया।

इस्लाम का झण्डा और उर्दू साहित्य भी बरामद

सूचना के बाद मौके पर पहुंची शामली पुलिस ने मौलाना समेत उस घर से इस्लाम का झण्डा समेत कुछ अन्य इस्लामिक साहित्य और चित्र भी बरामद किए। बरामद हुए इस्लामिक साहित्य उर्दू में लिखे हुए हैं। साथ ही बरामद हुए सामान की तस्वीर में एक बाइबिल पुस्तक भी नजर या रही है।

जानकारी के मुताबिक बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने दलित परिवार को प्रलोभन देकर कन्वर्जन कराए जाने की जानकारी दी थी। पुलिस ने उस परिवार के घर जाकर, उर्दू में लिखा इस्लामिक साहित्य, झंडा आदि कई चीजों को भी बरामद किया। साथ ही पुलिस ने मौके से परिवार के 6 सदस्यों सहित सहारनपुर के रहने वाले एक मौलाना, महिला को हिरासत में लिया। पिछले कुछ दिनों से ये दोनों सहारनपुर से यहां आते-जाते रहे हैं। जिस पर आस-पास के लोगों को शक हुआ। एएसपी ओपी सिंह के मुताबिक पुलिस ने आठों को हिरासत में लिया है। यदि कन्वर्जन हुआ है तो कानूनों के आधार पर सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

शामली के हिन्दू संगठनों में रोष

शामली

इस घटना से शामली में हिंदू संगठनों में रोष देखा गया है। स्थानीय हिन्दू संगठन लगातार मौलाना और हिन्दू परिवार के धर्मांतरण की साजिश रचने वाले पूरे तंत्र का पर्दाफास करने और उन पर कार्रवाही की मांग कर रहे हैं। स्वामी यशवीर का कहना है कि कन्वर्जन के पीछे एक साजिश यह भी हो सकती है कि इस परिवार में तीन लड़कियां हैं, जिनपर मौलवी और महिला की नजर है। इन्होंने इस परिवार को मुस्लिम बना दिया।

यह भी पढ़ें-Kanpur Teacher Murder: माथे पर तिलक लगा देखकर की थी टीचर की हत्या, अब होगी फांसी…

हमारे ऑफिसियल ट्विटर हैंडल और Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...