Thursday, April 3, 2025

Shamli News: शामली महापंचायत में खूब गरजे डिप्टी सीएम के चाचा, मंच से कह दी ये बात छूट गए अधिकारियों के पसीने…पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें?

Shamli News: शामली शुगर मिल के बायलर हाउस पर हुई एक महत्वपूर्ण महापंचायत में किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर अपना आक्रोश जताया। इस महापंचायत में किसानों ने सरकार और मिल प्रशासन के खिलाफ अपनी परेशानी जताई। इस मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के चाचा अभय सिंह चौटाला भी मौजूद थे और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का हल निकालने के लिए समय आ गया है। Shamli News

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: खिल उठें किसानों के चेहरे, इस शुगर मिल नें किया 142 करोड़ का गन्ना भुगतान, क्लिक कर खबर को पूरी पढ़ें?

Shamli News: हम मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे

मंच से सभा को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मैंने इस्तीफा देकर किसानों की लड़ाई में भाग लिया था। अगर हम मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे, तो डीएम और सीएम को भी आपके पास आना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि किसानों को बेवजह परेशान नहीं किया जाना चाहिए और उन्होंने भाजपा को तीन कृषि कानूनों के माध्यम से किसानों के साथ उनकी नाराजगी को ध्यान में रखने की आग्रह की। चौटाला ने इनेलो के द्वारा की गई पहली विरोधी आवाज की महत्वपूर्णता को भी बताया और आंदोलनों की महत्वपूर्ण भूमिका को सार्थक बताया। Shamli News

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर किसानों के लिए खुशखबरी: शुगर मिलों ने बरसाया नोट, कर दिया भुगतान

मेरे हरियाणा का डीएम होता तो नाक रगड़वा देता

साथ ही उन्होंने कहा कि हमें शुगर मिल मालिक को किसानों का रुपया देना पड़ेगा। किसान किसी को नहीं छेड़ता, यदि छेड़ता है तो छोड़ता नहीं। मेरे हरियाणा का डीएम होता तो नाक रगड़वा देता। डीएम को कहूंगा कि आप भी किसी घर में पैदा हुए हो, किसानों की मांग को शासन से अवगत कराए। जो भी जिम्मेदारी लगाई जाएगी, मैं इस लड़ाई में साथ रहूंगा। गन्ना मंत्री से भी बात होगी और हमें इस जंग को जीतना है, जैसे कि 13 माह तक लड़कर हमने जंग जीती थी। साथ ही बताया गया कि दोपहर बाद महापंचायत में किसानों का पहुंचना शुरू हो गया था। संजीव शास्त्री और अन्य वक्ताओं ने एक सुर में सम्पूर्ण गन्ना भुगतान की मांग उठाई। Shamli News

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...