Sunday, December 15, 2024

Shamli News: शामली चीनी मिल में कर्मचारी-मजदूर काम पर लौटे, तीन तौल कांटे लगाए, मरम्मत कार्य शुरू! क्या है पूरी अपडेट क्लिक कर जानें?

Shamli News: बेमियादी धरना समाप्त होने के बाद शामली चीनी मिल को इस महीने में पुनः चालने के लिए नवीन पेराई सत्र की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। चीनी मिल के मजदूर और कर्मचारी शुक्रवार से काम पर लौट आए। प्रशासनिक कार्यालयों के दरवाजे खोले गए हैं और उनमें कार्य आरम्भ हो गया है। साथ ही मिल की मशीनरी की मरम्मत भी प्रारंभ हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इंडियन किसान यूनियन उठाने जा रही ये कदम, क्या है पूरा मामला क्लिक…

Shamli News: 17 खरीद केंद्रों में पांच तौल कांटे लगाने का निर्णय

मिल के अधिकारियों की ओर से 17 खरीद केंद्रों में पांच तौल कांटे लगाने के लिए भेज दिए गए हैं। इस संबंध में शनिवार को चीनी मिल और गन्ना विभाग के अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें शामली चीनी चालू करने के लिए पूजन तिथि की घोषणा की जाएगी। पिछले सत्र में किसानों द्वारा गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किए गए बेमियादी धरने के कारण शामली चीनी मिल में काम ठप हो गया था। इसके बाद बृहस्पतिवार को शामली चीनी मिल में किसानों द्वारा किए गए बेमियादी धरने का समापन हो गया है।

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: कमाई में नंबर वन आया मुजफ्फरनगर, तोड़े कई सारे रिकार्ड! क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर?

Shamli News: शामली मिल का मरम्मत कार्य आरंभ

मिल के अतिरिक्त महाप्रबंधक दीपक राणा ने बताया कि शामली मिल का मरम्मत कार्य आरंभ हो गया है। इसी महीने के अंत में शामली मिल को सक्रिय किया जाएगा। शुक्रवार को मिल को सक्रिय करने के लिए खरीद केंद्रों को तीन कांटों से चलने का आदान-प्रदान किया गया है। दो कांटे पहले से ही सक्रिय हैं। शामली गन्ना सहकारी समिति के विशेष सचिव मुकेश राठी ने बताया कि शनिवार को शामली चीनी मिल और गन्ना विभाग के अधिकारियों के बीच मिल को सक्रिय करने के लिए संयुक्त बैठक होगी। इसमें शामली चीनी मिल के पेराई पूजन की तिथि भी घोषित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर कचहरी में कोर्ट मैरिज करने आए प्रेमी-प्रेमिका की परिजनों ने की धुनाई, जमकर कटा हाइवोल्टेज ड्रामा, फिर हुआ ये काम…

Shamli News: किसानों के खाते में भेजे जाएंगे 6 करोड़

धरना संयोजक संजीव शास्त्री ने बताया कि शामली मिल ने दस करोड़ रुपये की धनराशि में से एक करोड़ 33 लाख रुपये को शादी-विवाह, बीमारी और शामली मिल के मजदूरों के वेतन में बाँटने का निर्णय लिया है। इसके अलावा शामली मिल ने छह करोड़ रुपये को बकाया गन्ना मूल्य के किसानों के खाते में भेजने का भी ऐलान किया है। शामली मिल के यूनिट हेड प्रदीप सल्लार ने बताया कि शामली चीनी मिल का नियमित कार्य शुरू हो चुका है। Shamli News

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...