Shamli News: पूर्वी यमुना नहर के किनारे भैंसवाल गांव के जंगल में आखिर 184.34 करोड़ की लागत से प्रस्तावित पुलिस लाइन का पिछले तीन माह से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। तीन माह के दौरान निर्माण एजेंसी की ओर से पुलिस लाइन की चहारदीवारी और 294 आवासीय दस मंजिला आवासों की फाउंडेशन का काम चल रहा है। निर्माण एजेंसी के मुताबिक, शामली पुलिस लाइन 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Shamli News: शामली के किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरु होगी यह शुगर मिल
Shamli News: 75 एकड़ भूमि एसपी कार्यालय और पुलिस लाइन के लिए समर्पित
पूर्वी यमुना नहर के किनारे भैंसवाल गांव में स्थित जंगल में 75 एकड़ भूमि एसपी कार्यालय और पुलिस लाइन के लिए समर्पित है। इसमें 2019 में एसपी कार्यालय का निर्माण पूरा हो गया था। मार्च 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन की आधारशिला रखी। 31 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश शासन ने नए पुलिस लाइन के लिए 198 करोड़ रुपये की मान्यता दी। नौ महीने पहले 30 करोड़ रुपये का बजट अनुमोदित हो चुका है। गौतमबुद्धनगर की एक निर्माण एजेंसी को पुलिस लाइन का निर्माण करने का कार्य सौंपा गया है। 28 अगस्त 2023 से कार्य शुरू कर दिया गया है। Shamli News
जिला बनने के बाद 2012 से पुलिस लाइन अस्थाई रूप से भैंसवाल रोड कृषि उत्पादन मंडी के भवन में स्थित है। नई पुलिस लाइन बनने के बाद मंडी स्थल से पुलिस लाइन में स्थानांतरित की जाएगी। शामली में नई पुलिस लाइन का निर्माण करने वाली एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर जया यादव ने बताया कि शामली पुलिस लाइन का निर्माण अनुबंध के मुताबिक अगले दो साल में पूरा कर लिया जाएगा।
नई पुलिस लाइन में संतरी पोस्ट, गार्ड रूम, क्वार्टर गार्ड, प्रशासनिक कार्यालय भवन, रेडियो कांप्लेक्स, मल्टीपरपज हाॅल, पुलिस अस्पताल, पुलिस माॅडर्न स्कूल, शौचालय, स्नानघर, पुलिस क्लब, पुस्तकालय, अतिथि गृह, कंट्रोल रूम, गैस एजेंसी, महिला कल्याण केंद्र, क्राइम ब्रांच आफिस, स्टाफ क्वार्टर, टाइप एक, दो, तीन, चार श्रेणी के ब्लाॅक, साइकिल स्टैंड़ आदि का निर्माण किया जाएगा।