Shamli News: जनपद शामली के चौसाना स्थित भडी कोरियान में तेंदुआ की आहट से ग्रामीणों में दहशत है। रविवार को किसानों ने तेंदुए को देखा और किसी तरह अपने आपको बचाया। किसानों ने बताया की निकटवर्ती जनपद सहारनपुर के गांवों के जंगल में भी विगत दिनों तेंदुआ देखा गया। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने वन विभाग को सूचना देने की बात कहकर अनसुना कर दिया।
Shamli News: किसानों ने तेंदुए के पद चिन्हों के फोटो खींचे
चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव भडी कोरियान में रविवार सुबह किसान खेतों में काम कर रहे थे। उसी दौरान खेतों में तेंदुए को देखा और अपने आपको बचाते हुए पद चिह्न के फोटो खींच लिए। पूर्व प्रधान सदन कुमार ने बताया की वह वहां से पशुओं को लेकर अपने घर आया। वहीं सुशील नामक ग्रामीण भी मौके पर था। आरोप है की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो अनसुना कर दिया गया।