Shamli News: शामली में गन्ना भुगतान को लेकर 90 दिन से धरने पर बैठे किसानों की पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गन्ना भुगतान को लेकर झूठा करार दिया। इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पता नहीं गन्ना मूल्य को लेकर क्यों झूठ बोलते हैं। अगर शामली में किसानों पर प्रशासन ने लाठीचार्ज किया तो महाभारत शुरू हो जाएगा। हर जगह के किसान शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- Shamli News: हमारी तरफ उंगली उठी तो उसे तोड़ देंगे, RLD विधायक ने शामली प्रशासन को दी खुलेआम चुनौती…
Shamli News: किसानों की समस्या के प्रति लापरवाह यूपी सरकार
इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसानों की पंचायत में कहा है कि सरकार की अनदेखी के कारण ही किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि मिल प्रशासन जानबूझकर किसानों को ठग रहा है और अब मिल का गुल्ला फंस गया है, जिससे या तो गुल्ला टूटेगा या फिर नाल फटेगी।
नरेश ने आरोप लगाया है कि प्रशासन भी किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है और उत्तर प्रदेश सरकार ज्यादा लापरवाह है। कभी शामली मिल देशभर में अपना मक़ाम बनाए रखता था, लेकिन आजकल की स्थिति उच्चतम नहीं है। किसान अब 90 से अधिक दिनों से धरना दे रहे हैं और उनकी हिम्मत बरकरार है, हालांकि वे यूपी सरकार की लापरवाही को लेकर चिंतित हैं।