Shamli News Hindi: शामली, उत्तरप्रदेश: शहर में बेखौफ पुलिस वाले के पुत्र ने दो युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया जबकि लड़के का बाप जान से मारने की धमकी देकर चाकू लहराते हुए वहाँ से फरार हो गया। पीड़ित युवकों ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। वही उक्त मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें दो युवक लहूलुहान स्थिति में दिखाई दे रहे है और साथ ही वायरल वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति भी नजर आ रहा है। (Shamli News)
Shamli News Hindi
आपको बता दूं कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंदनगर नाला पटरी निवासी दो युवक, मोहित और शिवम, जख्मी हालत में थाना कोतवाली पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कुछ समय पूर्व उनका झगड़ा मोहल्ले के ही एक होमगार्ड के पुत्र, प्रिंस से हुआ था। उसका फैसला भी बीजेपी कार्यालय पर करवा दिया गया था। आरोप है कि उसके बावजूद भी आरोपी युवक अपने होमगार्ड पिता के साथ आया और नाला पटरी पर खड़े दोनों युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया। (Shamli News)
बड़ी खबर- किसानों को कल भेजें जायेंगे सम्मान निधि के 2000 रुपए, इनको नहीं मिलेगा लाभ
https://www.facebook.com/BekhabarDotIN/videos/1080240949657298