Saturday, April 12, 2025

Shamli News: सीएम डैशबोर्ड ने जारी की रैंकिंग, इस मामलें में जनपद शामली को मिला पांचवां स्थान

Shamli News: शामली जनपद के जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कमांड सेंटर द्वारा संचालित सीएम डैशबोर्ड ने अक्टूबर की रैंकिंग को जारी किया है। इस रैंकिंग में शामली जनपद ने पिछले महीने के मुकाबले अपनी स्थिति में सुधार करके पांचवा स्थान हासिल किया है। पिछले महीने जनपद को 30वां स्थान प्राप्त हुआ था।

Satellite Monitoring in Shamli News: शामली के किसानों पर भारी जुर्माना! पराली जलाने पर सूचना भेज रहा सेटेलाइट, मचा हड़कंप

Shamli News: सीएम कमाण्ड सेन्टर की स्थापना

जानकारी के लिए बता दें, मुख्यमंत्री कार्यालय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार सीएम कमाण्ड सेन्टर की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य सभी विकास विभागों के कार्यक्रमों और योजनाओं की रियल-टाइम ऑनलाइन समीक्षा करना है। इस कार्य को सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत प्रत्येक महीने जनपदों, विभागों, और कार्यक्रमों की रैंकिंग जारी की जाती है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि अक्टूबर में 25 विभागों के 63 कार्यक्रमों और योजनाओं के आधार पर जनपदों को अंक प्रदान किए गए हैं। इस रैंकिंग के अनुसार, जनपद शामली को 570 में से 455 अंक (79.82%) प्राप्त हुए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि जनपद प्रदेश में पांचवां स्थान पर है।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...