Sunday, December 15, 2024

Shamli News: कमरे में चादर तानकर सोता रहा झोलाछाप, इधर AC की तेज ठंड में तड़फ-तड़फकर मर गए 2 नवजात

Shamli News: यूपी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी भी इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। यूपी के जनपद शामली में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के रहमोकरम से चल रहे एक अवैध क्लीनिक पर दो नवजात शिशुओं की मौत से प्रदेश का स्वास्थ्य तंत्र सवालों के घेरे में है।

ताज़ा मामला जनपद शामली के कैराना स्थित एक क्लीनिक का है जहां जरूरत से ज्यादा एसी की ठंड की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई। नवजात बच्चों की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। वहीं, पुलिस ने मृतक नवजात के पिता की तहरीर पर आरोपी झोलाछाप के विरुद्ध गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Vastu Tips: अगर पैसा नहीं आ रहा, तो इन वास्तु टिप्स का करें इस्तेमाल, आपकी तिजोरी हो जाएगी भरपूर!

दो चिराग बुझा दिए (Shamli News)

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह लगभग 3 बजे गांव बसेडा निवासी नाजिम की पत्नी तस्मीना ने सरकारी अस्पताल पर एक बेटे को जन्म दिया था। नाजिम की मां रुखसाना के मुताबिक रात में ही अस्पताल पर मौजूद आशा ने कहा कि बच्चे के स्वास्थ्य में कमी है और फोन करके पास ही स्थित देव क्लीनिक के डॉक्टर नीटू को बुला लिया। नीटू ने बच्चों को देखकर कहा कि इसे 72 घंटे मशीन में रखना पड़ेगा। पेट में इसके गंदा पानी चला गया है। इसके बाद बच्चे को देव क्लीनिक पर एडमिट कर लिया।

इसके अलावा आर्य पुरी निवासी ताहिर की पत्नी ने शनिवार दोपहर 12 बजे सरकारी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। ताहिर भी अपने नवजात बेटे को दिखाने के लिए देव क्लीनिक पर ले गया। डॉक्टर ने इसे भी 72 घंटे मशीन में रखने की सलाह दी। इस तरह उसे भी एडमिट कर लिया। रविवार सुबह 5 बजे परिजनों ने देखा कि दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद दोनों बच्चों के परिजनों ने हंगामा कर दिया। (Shamli News)

Also Read– Love Jihad में फंसाकर किया रेप, नाम बदलकर 6 सालों से दे रहा था धोखा

रात्रि में AC चलाकर सो गया डॉक्टर

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से दोनों बच्चों की मौत हुई है। डॉक्टर द्वारा दोनों बच्चों को क्लीनिक में भर्ती किया गया था, जिन्हें मशीन में रखा गया था। जबकि डॉक्टर रात्रि में पंखा और एसी चलाकर सो गया, जिस कारण दोनों नवजात बच्चों की जान चली गई। वहीं, मौके पर परिजनों का हंगामा बढ़ गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत करते हुए आवश्यक जानकारी जुटाई और आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने क्लीनिक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने कब्जे में ले ली है। (Shamli News)

Also Read- जयपुर में लड़की के साथ स्कूटी पर घूमते दिखें Rahul Gandhi, फोटो वायरल

12वीं पास है कथित डॉक्टर

आसपास के लोगों ने बताया कि यह क्लीनिक पिछले 8 साल से चल रहा था, जबकि कथित डॉक्टर ने बताया कि वह केवल 12वीं पास है। आखिर जिले का स्वास्थ्य विभाग किस गहरी नींद में सोया पड़ा है कि आठ साल से एक 12वीं क्लास पास डॉक्टर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करता रहा और स्वास्थ्य विभाग सरकार से मोटी मोटी सैलरी लेता रहा। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी नेत्रपाल ने बताया कि मामले में सीएमओ को अवगत करा दिया गया है। (Shamli News)

 Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...