Sunday, December 15, 2024

Shamli News: हसनपुर लुहारी में महिला ने लगाया चाचा-भतीजे पर ये घिनौना आरोप, जांच में जुटी कादरगढ़ पुलिस

Shamli News: जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद से सटे गांव हसनपुर लुहारी की निवासी एक महिला ने शामली पुलिस अधीक्षक के नामित एक शिकायत पत्र भेजा। जिसमें उसने मोहल्ले के ही चाचा-भतीजे पर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- जनपद में इन किसानों से वापस लिए जाएंगे किसान सम्मान निधि के 1 करोड़ 32 लाख, कृषि विभाग करेगा वसूली.. वजह करेगी हैरान?

Shamli News: पीड़िता ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

शिकायत पत्र में पीड़ित महिला ने अपने मोहल्ले के ही चाचा-भतीजे पर आरोप लगाया है कि दोनों आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। कादरगढ़ चौकी प्रभारी विक्रम भाटी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पहले भी मारपीट का मामला हो चुका है।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...