Shamli Sugar Mill News: किसानों का बकाया भुगतान को लेकर शामली मिल पर धरना, किया ये बड़ा ऐलान!

Shamli Sugar Mill News: किसानों का बकाया भुगतान को लेकर शामली मिल पर धरना, किया ये बड़ा ऐलान!

Shamli Sugar Mill News: बकाया गन्ना भुगतान की मांग के संबंध में, शामली के किसान धरना देने पर बैठे रहे और इसके चलते उन्होंने दिवाली का उत्सव नहीं मनाया। आने वाले दिनों में, किसानों ने आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय किया है।

Shamli Sugar Mill News

शामली चीनी मिल के बॉयलर हाउस में किसानों का बेमियादी धरना 82 वें दिन तक जारी है। धरना में सपा नेता प्रोफेसर सुधीर पंवार भी शामिल हुए हैं। उन्होंने किसानों को समर्थन दिया। इस दौरान, मिल परिसर में दूध की खीर बनाकर किसानों के बीच बाँटी गई। (Shamli Sugar Mill News)

बड़ी खबर- शामली के किसानों पर भारी जुर्माना! पराली जलाने पर सूचना भेज रहा सेटेलाइट, मचा हड़कंप

प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि प्रत्येक किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दिवाली के दिन किसानों का धरना भाजपा सरकार की किसानों के प्रति संवेदनहीनता का प्रतीक है। कर्मवीर कसेरवा ने कहा कि पूरा भुगतान न होने तक धरना जारी रहेगा, चाहे किसान को इसकी कुछ भी कीमत चुकानी पड़े। (Shamli Sugar Mill News)

वीडियो यहाँ देखें-

https://www.facebook.com/BekhabarDotIN/videos/1080240949657298

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *