Shamli: मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित पटनी प्रतापपुर टोल प्लाजा पर रविवार की सुबह, गांव आमवाली के एक युवक की बारात कई कारों में सवार होकर बाराती झिंझाना के साथ गांव ढिंढाली की ओर बढ़ रही थी। टोल प्लाजा कर्मियों ने उनसे टैक्स वसूलने का प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप ग्रामीणों ने वहां जमकर हंगामा किया। हंगामा होता देख टोल के मैनेजर ने पुलिस को बुला लिया। काफी देर बाद पुलिस के समझाने पर बिना टोल दिए ग्रामीण बारात लेकर चले गए। Shamli
Shamli: टोल प्लाज़ा पर शुल्क ने देने पर हुआ हंगामा
झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव आमवाली निवासी जगबीर सिंह के पुत्र हर्षित की बारात झिंझाना क्षेत्र के ही गांव ढिंढाली जा रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि टोल प्लाजा कर्मियों ने टोल पर पहुंचते ही एक गाड़ी का टैक्स काट दिया। जिस पर अन्य गाड़ियों में बैठे ग्रामीण टोल प्लाजा कर्मियों पर भड़क गए। इसके बाद टोल पर हंगामा हो गया। हंगामा होता देख टोल प्लाजा के मैनेजर अजय सिंह ने अहमदगढ़ चौकी को सूचना देकर मौके पर बुला लिया।
ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: कमाई में नंबर वन आया मुजफ्फरनगर, तोड़े कई सारे रिकार्ड! क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर?
Shamli: टोल मैनेजर बोला, ऐसा कोई आदेश नहीं
पुलिस के आने के बाद भी ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे हैं कि गांव आमवाली टोल प्लाजा के नजदीक है, इसलिए वे किसी भी कीमत पर टोल नहीं देना चाहते हैं। उनका कहना है कि 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को टोल माफ होना चाहिए। उसके बाद बिना कोई टोल दिए, ग्रामीण गाड़ियों के साथ निकल गए। टोल मैनेजर ने बताया कि एनएचएआई कोई आदेश पारित नहीं करता है, तब तक हम किसी भी ग्रामीण को टोल टैक्स के बिना जाने नहीं देंगे।